होमगार्ड जवान द्वारा एसपी को घेराव आज
बांका. बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ जिला इकाई द्वारा बुधवार को 13वें दिन समाहरणालय गेट के समक्ष धरना दिया. पांच सूत्री मांगों को लेकर जवानों ने निर्णय लिया है कि जब तक सरकार होमगार्ड जवानों की मांग पूरी नहीं करेंगे तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा. साथ ही आज आरक्षी अधीक्षक का घेराव करेंगे. […]
बांका. बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ जिला इकाई द्वारा बुधवार को 13वें दिन समाहरणालय गेट के समक्ष धरना दिया. पांच सूत्री मांगों को लेकर जवानों ने निर्णय लिया है कि जब तक सरकार होमगार्ड जवानों की मांग पूरी नहीं करेंगे तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा. साथ ही आज आरक्षी अधीक्षक का घेराव करेंगे. वही 30 मई को विधायक व मंत्री व नौ जून को गृह रक्षक परिवार के अपनी मांगों को लेकर राजधानी के लिए कूच करेंगे. मौके पर जिलाध्यक्ष नकुल प्रसाद यादव, कामेश्वर प्रसाद यादव, सचिव विभाष कुमार झा, गिरिश यादव, टुनटुन गोप, श्याम लाल हांसदा, धनंजय यादव, श्याम सुंदर शर्मा सहित दर्जनों गृह रक्षक जवान मौजूद थे.शनि महाराज का तेलाभिषेक आज बांका. शहर के विजय नगर बांका परिसदन के निकट स्थित शनि मंदिर में आज गुरुवार को छठे वें वर्षगांठ पर पूजा अर्चना का आयोजन किया जायेगा. यह जानकारी मेढ़पति संतोष कुमार सिंह व मंदिर समिति के आनंद सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि श्रीश्री 1008 शनि मंदिर की मूर्ति की स्थापना आज के दिन की गयी थी. हर वर्ष की भांति भी इस वर्ष भी पूजा का आयोजन किया जा रहा है. साथ ही शनि महाराज का तेलाभिषेक किया जाना है. दिन के 12 बजे पूजा आरंभ की जायेगी.