पारा चढ़ते ही बिजली की आंख मिचौनी शुरू

प्रतिनिधि, बांकाजिस तरह कड़ी धूप व उमस भरी गरमी में तेजी आ रही है, उसी तरह बिजली कटौती से लोग परेशान हो रहे हैं. मालूम हो कि पिछले तीन चार दिनों से बिजली की आंख मिचौनी का खेल आरंभ हो गया है. ठीक जिस तरह मौसम में बदलाव आ रही है उसी तरह की बिजली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 11:06 PM

प्रतिनिधि, बांकाजिस तरह कड़ी धूप व उमस भरी गरमी में तेजी आ रही है, उसी तरह बिजली कटौती से लोग परेशान हो रहे हैं. मालूम हो कि पिछले तीन चार दिनों से बिजली की आंख मिचौनी का खेल आरंभ हो गया है. ठीक जिस तरह मौसम में बदलाव आ रही है उसी तरह की बिजली में भी बदलाव देखी जा रही है. बिजली उपभोक्ता बताते हैं कि एक ओर जहां गरमी से लोग परेशान रहते हैं. वहीं तीन चार दिनों से बिजली की स्थिति बहुत खराब है. इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस दौरान शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र के सैजपुर, रैनिया जोगडीहा, शंकरपुर, लसकरी, मजलिशपुर, भगवानपुर, बसीपुर, तेतरी गढ़ीया, बैजनाथपुर, रिगा, बिसनपुर, बैसा, बिंडी, करनाबै, हरिपुर, गोलाहू, भदरार सहित अन्य गांवों में रात-रात भर बिजली गायब रहती है. ग्रामीण पंकज कुमार, मनीष कुमार, विकास कुमार, प्रीतम कुमार ने बताया कि पिछले सप्ताह से शाम के बाद बिजली नहीं के बराबर मिलती है. दिन में कुछ समय के लिए आती है लेकिन रात में कभी भी रात भर बिजली नहीं मिलती है. क्या कहते हैं कार्यपालक अभियंता बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता गौरव कुमार पांडे ने बताया कि आवश्यकता के अनुसार बिजली मिल रही है. लॉक फॉल्ट करने के कारण बिजली कुछ समय के लिए बाधित होती है. जर्जर तार पोल को बदलने का कार्य किया जा रहा है जल्द ही लोगों को इस समस्या में निजात मिल जायेगी.

Next Article

Exit mobile version