सीओ के खिलाफ जन प्रतिनिधियों में गुस्सा
बाराहाट . प्रखंड सभागार में गुरुवार को पंसस की सामान्य बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रखंड प्रमुख राजेश यादव ने बिजली, पेयजल, खाद्य सुरक्षा, बाल विकास परियोजना से संबंधित अधिकारियों से चर्चा की. चर्चा के दौरान पंसस राजेंद्र दास ने सदन के सामने अंचलाधिकारी दीपक कुमार के व्यवहार पर रोष प्रकट […]
बाराहाट . प्रखंड सभागार में गुरुवार को पंसस की सामान्य बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रखंड प्रमुख राजेश यादव ने बिजली, पेयजल, खाद्य सुरक्षा, बाल विकास परियोजना से संबंधित अधिकारियों से चर्चा की. चर्चा के दौरान पंसस राजेंद्र दास ने सदन के सामने अंचलाधिकारी दीपक कुमार के व्यवहार पर रोष प्रकट किया.
सदस्य का आरोप था कि अंचलाधिकारी जनप्रतिनिधियों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करते. उनकी इस बात पर सदन में मौजूद सभी जनप्रतिनिधि सहमत दिखे. इधर बीडीओ इरफान अकबर ने अंचलाधिकारी को अपने कार्यशैली में परिवर्तन लाने की बात कही.
वहीं कई सदस्यों ने जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों द्वारा गरीब लोगों को अनाज नहीं दिये जाने का मुद्दा उठाया. जिस पर बीडीओ ने एमओ बीडी राम से अविलंब कार्रवाई करने का निर्देश दिया. मौके पर पीओ अवधेश कुमार अनिल , इरफान अकबर, सीओ दीपक कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पीके झा, एमओ बीडी राम, प्रखंड प्रमुख राजेश कुमार, पीओ अवधेश कुमार, मुखिया विनय यादव, जेपीएस शालीग्राम मंडल सहित प्रखंड सह अंचल कर्मी मौजूद थे.