जनता दरबार में नहीं आये सीओ, निराश लौटे आवेदक

फोटो 30 बांका 7 : जनता दरबार में बैठे फरियादी.प्रतिनिधि, बौंसीथाना परिसर में शनिवार को लगने वाले जनता दरबार में अंचलाधिकारी नहीं पहुंचे. आवेदक निराश होकर लौटे. मालूम हो कि प्रत्येक शनिवार को अंचलाधिकारी का जनता दरबार थाना परिसर में लगाया जाता है. इसमें थानाध्यक्ष भी उपस्थित रहते हैं. शनिवार को भी जनता दरबार में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2015 10:05 PM

फोटो 30 बांका 7 : जनता दरबार में बैठे फरियादी.प्रतिनिधि, बौंसीथाना परिसर में शनिवार को लगने वाले जनता दरबार में अंचलाधिकारी नहीं पहुंचे. आवेदक निराश होकर लौटे. मालूम हो कि प्रत्येक शनिवार को अंचलाधिकारी का जनता दरबार थाना परिसर में लगाया जाता है. इसमें थानाध्यक्ष भी उपस्थित रहते हैं. शनिवार को भी जनता दरबार में आवेदक आये, लेकिन सीओ के नहीं रहने से निराश हो वापस लौट गये. हालांकि थानाध्यक्ष उपस्थित थे. सबसे बड़ी बात की अगर अंचलाधिकारी किसी कार्य से नहीं आ सके तो राजस्व कर्मचारी या सीआइ को भेज दिया जाता है. भागलपुर से आये आवेदक शशि शेखर त्रिवेदी ने बताया कि पिछले तीन साल से अपने जमीन के मामले को लेकर दौड़ रहे है. आज उनका जनता दरबार में पहला दिन था. झरना के राजकुमार चौधरी बिहार सरकार की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर एक सप्ताह से आ रहे है. तेतरिया के पंकज कुमार यादव ने बताया कि 20 दिनों से नकल लेने के लिए दौड़ रहा हूं, लेकिन आज तक नहीं मिला. आज भी जनता दरबार में निराशा ही मिली. नदी पार बलुआतरी के भोला मांझी पांच साल से जमीन मापी कराने को लेकर कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. आज जनता दरबार में गुहार लगाने आये थे, लेकिन यहां भी सीओ के नहीं रहने से वापस लौट कर जा रहे है. चिलचिलाती धूप में दूर-दूर से आये आवेदक परेशान होकर लौट गये. जानकारी के अनुसार जनता दरबार में निर्धारित समय तक आवेदक के नहीं आने पर भी पदाधिकारी को मौजूद रहना है. इस संबंध में सीओ से बात करने पर उन्होंने बताया कि आवेदक के नहीं आने से वो जनता दरबार नहीं आये.

Next Article

Exit mobile version