फोटो : 30 बांका 15 : शिलान्यास करते बांका विधायक राम नारायण मंडल.प्रतिनिधि, बांकाआपसी विचार विमर्श से गांवों में एकता बनती है. ग्रामीण चौपाल ग्रामीण एकता का केंद्र है. उक्त बातें शनिवार को बांका विधायक सह पूर्व मंत्री राम नारायण मंडल ने कही. उन्होंने शनिवार को बांका प्रखंड के चुटिया गांव में 497000 की लागत से बनने वाले चबूतरा का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि छह माह की कम अवधि में ग्रामीण क्षेत्र के पचास गांवों से अधिक में चबूतरा, सड़क, नाला आदि निर्माण किये. इसके लिए उन्होंने योजनाओं का शिलान्यास भी किया. उन्होंने कहा कि इस वक्त बिहार सरकार को विकास से कोई लेना-देना नहीं है. जनता अपनी समस्याओं से जूझ रही है. इस मौके पर एसएचजी की महिला भी विधायक से मिली. विधायक के साथ केदार सिंह, सुरेंद्र दास, प्रदीप भारती, नंद किशोर मांझी, सिकंदर महतो, राज कुमार, प्रभाकर, चंद्रशेखर, अरुण, पलटू महतो, कृष्णानंद मांझी, उगेंद्र मंडल, अजय दास, सत्य नारायण पंजियारा, मुकेश सिन्हा, कमल घोष, दिगंबर यादव सहित अन्य उपस्थित थे. होमगार्ड की मांगों को भाजपा ने किया समर्थन बांका. पिछले कई दिनों से चल रहे होमगार्ड के जवानों को भाजपा ने अपना समर्थन दिया. शनिवार को उनके साथ आंदोलन में शामिल हुए. भाजपा जिला महामंत्री जय शंकर चौधरी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि गृह रक्षकों की सेवा 58 से बढ़ा कर 60 वर्ष करने, सेवानिवृत्ति के बाद एक मुश्त तीन लाख रुपये देने, दैनिक भत्ते को तीन सौ से बढ़ा कर चार सौ करने आदि कई मांगे हैं. वह सभी मांगे जायज है जिसका भाजपा समर्थन करती है.
BREAKING NEWS
पूर्व मंत्री ने किया सामुदायिक भवन के निर्माण का शिलान्यास
फोटो : 30 बांका 15 : शिलान्यास करते बांका विधायक राम नारायण मंडल.प्रतिनिधि, बांकाआपसी विचार विमर्श से गांवों में एकता बनती है. ग्रामीण चौपाल ग्रामीण एकता का केंद्र है. उक्त बातें शनिवार को बांका विधायक सह पूर्व मंत्री राम नारायण मंडल ने कही. उन्होंने शनिवार को बांका प्रखंड के चुटिया गांव में 497000 की लागत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement