शिक्षा पदाधिकारी को अपने प्रखंड बीइओ को नहीं है शिक्षकों की जानकारी
प्रतिनिधि अमरपुर अमरपुर प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारी को क्षेत्र के विद्यालय में कितने नियोजित शिक्षक है इस बारे में जानकारी नहीं है. मालूम हो कि इस क्षेत्र में मध्य विद्यालय 174 व प्राथमिक विद्यालय 108 है. दोनों को मिला दिया जाय तो 282 विद्यालय अमरपुर में कार्य कर रही है, लेकिन प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारी […]
प्रतिनिधि अमरपुर अमरपुर प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारी को क्षेत्र के विद्यालय में कितने नियोजित शिक्षक है इस बारे में जानकारी नहीं है. मालूम हो कि इस क्षेत्र में मध्य विद्यालय 174 व प्राथमिक विद्यालय 108 है. दोनों को मिला दिया जाय तो 282 विद्यालय अमरपुर में कार्य कर रही है, लेकिन प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारी जमशेद आलम को इस बात की जानकरी तक नहीं है कि यहां पर प्रशिक्षित व अप्रशिक्षित नियोजित शिक्षक कितना है. जब शिक्षा विभाग के अधिकारी को इस तरह की बातों की जानकारी नहीं है तो आम लोग खुद इस बात का अंदाजा लगा सकते है कि अमरपुर में शिक्षा व्यवस्था का क्या हाल है. सोमवार को बीआरसी कार्यालय भरको में पूर्व बीइओ व वर्त्तमान बीइओ दोनों आपस में अपने-अपने प्रखंड के बारे में नियोजन संबंधित बात करने की बात कही जा रही है. इस संबंध में बीइओ जमशेद आलम से कहा कि वरीय साधन सेवी धनंजय कापरी पटना में है. आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.