चार सदस्यीय टीम ने किया पैक्सों का भौतिक सत्यापन

टीम में डीसीएलआर समेत बीडीओ, एमओ, बीपीआरओ थे शामिलफोटो 2 बांका 18 : जांच करते डीसीएलआर ब्रजेश कुमार व अन्य प्रतिनिधि, धोरैयाजिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में मंगलवार को चार सदस्यीय टीम ने प्रखंड के पैक्सों का निरीक्षण कर भौतिक सत्यापन किया़ टीम में धोरैया के वरीय प्रभारी सह डीसीएलआर ब्रजेश कुमार, बीडीओ गुरुदेव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2015 11:05 PM

टीम में डीसीएलआर समेत बीडीओ, एमओ, बीपीआरओ थे शामिलफोटो 2 बांका 18 : जांच करते डीसीएलआर ब्रजेश कुमार व अन्य प्रतिनिधि, धोरैयाजिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में मंगलवार को चार सदस्यीय टीम ने प्रखंड के पैक्सों का निरीक्षण कर भौतिक सत्यापन किया़ टीम में धोरैया के वरीय प्रभारी सह डीसीएलआर ब्रजेश कुमार, बीडीओ गुरुदेव प्रसाद गुप्ता, एमओ डीडी झा आदि शामिल थे़ निरीक्षण के उपरांत डीसीएलआर ने बताया कि प्रखंड के गचिया बसबिटटा, ताहिरपुर गौरा, सिज्झत बलियास, सैनचक, कुरमा, बटसार, खडौंधा जोठा, लौंगाय व जयपुर पैक्स का निरीक्षण कर भौतिक सत्यापन किया गया़ उन्होंने बताया कि एसएफसी को धान देने के बाद जो अवशेष मात्रा पैक्सों के पास है वह भौतिक रूप से नियत स्थल पर है या नहीं, इसकी जांच की गयी़ जांच का उदेश्य खरीद किये गये धान का शीघ्र उठाव कराना है़ डीसीएलआर ने बताया कि अधिकांश जगह निजी मकान व गोदाम में धान रखा गया है़ सैनचक व ताहिरपुर गौरा में बड़ी मात्रा में धान रखा पाया गया़ सभी जगह किसानों द्वारा धान के बदले बैंक द्वारा राशि प्राप्त नहीं होने की बात कही गयी़ डीसीएलआर ने बताया कि स्थल पर बारिश व चूहे के प्रकोप के कारण बरबाद हो रहे धान को शीघ्र खरीद केंद्र पर पहुंचाने का निर्देश दिया गया है़ उन्होंने बताया कि वे इसकी रिपोर्ट डीएम को सौंपेंगे. मौके पर टीम में बीपीआरओ बालमुकुंद गौतम, बीसीओ सुनील मंडल आदि उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version