जितेंद्र सिंह ने किया क्षेत्र का दौरा

बांका. भागलपुर-बांका सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने बुधवार को अमरपुर विधानसभा का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने आम लोगों से मिल कर उनकी समस्या को सुना. श्री सिंह ने अमरपुर प्रखंड के भदरिया, गोरगममा, डुमरामा, पवई आदि गांवों में पहुंच कर कहा कि उनका लक्ष्य है कि वह लोगों की समस्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2015 11:05 PM

बांका. भागलपुर-बांका सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने बुधवार को अमरपुर विधानसभा का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने आम लोगों से मिल कर उनकी समस्या को सुना. श्री सिंह ने अमरपुर प्रखंड के भदरिया, गोरगममा, डुमरामा, पवई आदि गांवों में पहुंच कर कहा कि उनका लक्ष्य है कि वह लोगों की समस्या को सुनें. उन्होंने कहा कि वह लगातार क्षेत्र के किसानों की समस्या पर ध्यान दिये हुए हैं. यहीं कारण है कि इस बार वह धान की फसल को बिचौलियों के हाथों नहीं बिकने दिया. सभी किसान अपनी फसल को पैक्स के माध्यम से बेच कर सरकारी लाभ प्राप्त करने को तैयार हैं. इस मौके पर राजू सिंह, मृत्युंजय शर्मा, विकास शर्मा, प्रवीण मिश्रा, संतोष कुमार, बिहारी कुमार, आशुतोष कुमार सहित अन्य शामिल है. अब नहीं खायेंगे मैंगी फोटो : 3 बांका 16 से 23 : परिचर्चा की तसवीर. बांका. पिछले दिनों मैगी में गड़बड़ी की खबर आते ही शहर के कई छोटे छोटे बच्चों ने मैगी खाने से मना कर दिया है. बच्चों का कहना है कि इसमें जो पदार्थ मिला है वह शरीर के लिए हानिकारक है. आकांक्षा रंजन का कहना है कि वह पहले मैगी खाती थी, खाने में अच्छा भी लगता था लेकिन जब से अखबार में खबर आयी है तब से वह नहीं खा रहे है. विशाल कुमार का कहना है कि पापा मैगी खाने से मना किये है. भूमि कुमारी का कहना है कि मां पहले मैगी खिलाती थी लेकिन पता नहीं पिछले दो तीन दिनों से मैगी खाने नहीं दे रही है. बादल कुमार और आकाश कुमार का कहना है कि अखबार में खबर आयी थी मैगी में सीसा है तब से हम लोग मैगी नहीं खा रहे हैं. रॉमी कुमारी, छोटू कुमार और भोला कुमार का कहना है कि अब कभी भी मैगी नहीं खायेंगे क्यों कि उसमें सीसा है.

Next Article

Exit mobile version