सड़क दुर्घटना में एक जख्मी, रेफर
अमरपुर. बांका-अमरपुर मुख्य मार्ग के कुंडा पुल के समीप एक डीजे गाड़ी ने धक्का मार कर जख्मी कर दिया. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार पड़रिया-चक्काडीह गांव के अजय पंडित अपने किसी काम सेेेे अमरपुर की और जा रहे थे. इसी दौरान अमरपुर की तरफ से आ रही डीजे गाड़ी ने धक्का मार दिया. […]
अमरपुर. बांका-अमरपुर मुख्य मार्ग के कुंडा पुल के समीप एक डीजे गाड़ी ने धक्का मार कर जख्मी कर दिया. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार पड़रिया-चक्काडीह गांव के अजय पंडित अपने किसी काम सेेेे अमरपुर की और जा रहे थे. इसी दौरान अमरपुर की तरफ से आ रही डीजे गाड़ी ने धक्का मार दिया. इसमें उक्त व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. रेफरल अस्पताल में जख्मी को प्राथमिक उपचार के दौरान बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया है. बालू लदा ट्रैक्टर घर में घुसा फोटो : 4 बांका 01 और 2 : घर में घुसा ट्रैक्टर. अमरपुर. थाना क्षेत्र के चपरी मोड़ के समीप एक बालू लदा ट्रैक्टर ने ने ऑटो सहित एक घर को क्षतिग्रस्त कर दिया. बालू लदे ट्रैक्टर ने एक ऑटो को धक्का मार दिया इस दौरान ट्रैक्टर असंतुलित होते हुए चपरी गांव के मंटु चौधरी के घर में घुस गया. इस दुर्घटना में ऑटो पर सवार दो लोग जख्मी हो गये. जख्मी का इलाज निजी क्लिनिक में किया जा रहा है. बगीचे के विवाद में एक पर तेज हथियार हमला अमरपुर. थाना क्षेत्र के अठमाहा गांव में आम तोड़ने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इसमें एक पक्ष को दूसरे पक्ष ने धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. रेफरल अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार अठमाहा गांव के पुरुषोत्तम कुमार सिंह अपने आम के बगीचे में आम तोड़ रहा था. इसी दौरान गांव के कुछ लोग बगीचा पहुंच कर आम तोड़ने का विरोध करने लगे. मना करने पर धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गयी है.