बांका में पत्रकार महाविधवेशन आज
बांका. चंद्रशेखर सिंह नगर भवन में शुक्रवार को पत्रकारों का जमावड़ा लगेगा. राष्ट्रीय पत्रकार महाधिवेशन के अवसर पर देश के नामचीन पत्रकार कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री डॉ जावेद इकबाल अंसारी करेंगे, जबकि मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री सह बांका के सांसद जयप्रकाश नारायण यादव, विशिष्ट अतिथि के […]
बांका. चंद्रशेखर सिंह नगर भवन में शुक्रवार को पत्रकारों का जमावड़ा लगेगा. राष्ट्रीय पत्रकार महाधिवेशन के अवसर पर देश के नामचीन पत्रकार कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री डॉ जावेद इकबाल अंसारी करेंगे, जबकि मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री सह बांका के सांसद जयप्रकाश नारायण यादव, विशिष्ट अतिथि के रूप में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह बांका के विधायक राम नारायण मंडल, विधायक जनार्दन मांझी, मनीष कुमार, गिरिधारी यादव, सोनेलाल हेंब्रम, अजीत कुमार शर्मा के साथ साथ विधान पार्षद मनोज यादव, डॉ एन के यादव, भागलपुर के मेयर दीपक भुवानियां, उपमेयर प्रीति शेखर, बांका जिला परिषद अध्यक्ष श्वेता कुमारी, उपाध्यक्ष नीलम सिंह उपस्थित रहेंगी. कार्यक्रम की भव्यता को लेकर मीडिया मिशन बांका के सदस्यगण जोर शोर से लगे हुए हैं. उपरोक्त जानकारी मीडिया मिशन बांका के अध्यक्ष प्रदीप कुमार चक्रवर्ती और पंडित नंद कुमार निर्मल ने प्रेस बयान जारी कर दी.