नक्सलियों का सेफ जोन है तेतरिया-भितिया मार्ग
बेलहर. नक्सल प्रभावित सूइया ओपी क्षेत्र अंतर्गत तेतरिया-भितिया मार्ग एवं जंगली इलाका नक्सलियों का सेफ जोन बन चुका है. क्षेत्र में पोस्टर चिपकाना हो या फिर काला झंडा फहराना या फिर बाजार बंद कराना नक्सली संगठन के सदस्य इसी रास्ते का प्रयोग करते हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार इस रास्ते में आगे बढ़ने के बाद […]
बेलहर. नक्सल प्रभावित सूइया ओपी क्षेत्र अंतर्गत तेतरिया-भितिया मार्ग एवं जंगली इलाका नक्सलियों का सेफ जोन बन चुका है. क्षेत्र में पोस्टर चिपकाना हो या फिर काला झंडा फहराना या फिर बाजार बंद कराना नक्सली संगठन के सदस्य इसी रास्ते का प्रयोग करते हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार इस रास्ते में आगे बढ़ने के बाद सूइया, बेलहर, फुल्लीडुमर, खेसर या फिर शंभुगंज क्षेत्र में प्रवेश करना काफी आसान है. भितिया जंगल एवं लौंगांय जंगल में कई बार नक्सलियों के जमावड़े की सूचना पर पुलिस छापेमारी कर चुकी है. ज्ञात हो कि गत लोकसभा चुनाव के दौरान तेतरिया चौक व सूइया बाजार में नक्सलियों ने चुनाव बहिष्कार को पोस्टर चिपकाये थे. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तेतरिया व लेटवा स्कूल परिसर में काला झंडा भी फहरा दिया था. पुलिस इन घटनाओं को शरारती तत्वों का हाथ मानती रही, लेकिन तेतरिया बाजार को जबरन बंद कराने एवं गोंड़ा-भितिया में मोबाइल टावर उड़ाने की घटना से नक्सलियों का मनोबल काफी बढ़ा है.