नुक्कड़ नाटक का आयोजन
जयपुर. ओपी क्षेत्र के आदर्श ग्राम पंचायत कोल्हासार में गुरुवार को अलग-अलग तीन जगहों पर समाज कल्याण विभाग बिहार सरकार के माध्यम से नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. नुक्कड़ नाटक का आयोजन डायरेक्टर आशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रोन्नत मध्य विद्यालय कोल्हासार मध्य विद्यालय कधार व असहना विद्यालय में किया गया. कुपोषण मुक्त […]
जयपुर. ओपी क्षेत्र के आदर्श ग्राम पंचायत कोल्हासार में गुरुवार को अलग-अलग तीन जगहों पर समाज कल्याण विभाग बिहार सरकार के माध्यम से नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. नुक्कड़ नाटक का आयोजन डायरेक्टर आशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रोन्नत मध्य विद्यालय कोल्हासार मध्य विद्यालय कधार व असहना विद्यालय में किया गया. कुपोषण मुक्त बिहार बनाने के लिए नाटक में बच्चे के जन्म देने के एक घंटे के अंदर मां का दूध पिलाना जरूरी है, दूसरे माह तक सिर्फ मां का दूध ही पिलाये. बच्चे के साफ – सफाई पर विशेष ध्यान रखने के लिए महिलाओं को सजग किया गया. इस मौके पर कलाकार गौतम सिंह, जितेंद्र चौहान, धनंजय सिंह, प्रभाष दास, मिथुन शर्मा, जितेंद्र प्रसाद सिंह, ममता कुमारी, संगीता कुमारी, बजरंग सिंह सहित सुपरवाइजर सेविका व ग्रामीण मौजूद थे.