25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्षेत्र में बिछेगा सड़कों का जाल

बाराहाट/पंजवारा:सांसद जय प्रकाश नारायण यादव ने गुरुवार को प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में 34 किलोमीटर लंबे प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना का शिलान्यास किया. इस अवसर पर उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर जम कर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने एक साल में सिर्फ समाज कों बांटने का काम किया है. देश […]

बाराहाट/पंजवारा:सांसद जय प्रकाश नारायण यादव ने गुरुवार को प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में 34 किलोमीटर लंबे प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना का शिलान्यास किया. इस अवसर पर उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर जम कर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने एक साल में सिर्फ समाज कों बांटने का काम किया है. देश और राज्य के विकास पर उनके मंत्री को कोई चिंता नहीं है, लेकिन हम राजद के सच्चे सिपाही हैं. गरीबों की हक को लेना हम जानते हैं.

हम ऐसे फिरकापरस्त ताकतों को मुंहतोड़ जवाब देगें. श्री यादव ने कार्यक्रम के दौरान औरिया पंचायत के देघरा गांव में सभा को भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि दस वर्ष के भीतर जितने प्रश्न लोगों ने नहीं पूछे होंगे उन्होंने केवल एक वर्ष में बांका की समस्या को संसद में रखा है. उन्होंने चुनावी रंगों में रंगते हुए कहा कि अब क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछने जा रहा है. इसके पूर्व सांसद श्री यादव का गोड़धवा दुर्गा मंदिर परिसर में स्थानीय कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ माला पहना कर उनका स्वागत किया. मौके पर सांसद ने गुड़धवा से सहराना, बौसी सहरना मुख्य मार्ग से तुरड़ीह, सबलपुर से सरुका,विक्रमपुर से पासो, लौढ़िया बुजूर्ग से सबलपुर एवं चेचरा, भेड़ामोड़ से पिरा,बभनगामा से गौरीपुर सहित 11 सड़क की आधारशिला रखी.

शिलापट्ट से पर्यटन मंत्री का नाम गायब

सुबे में चुनावी मौसम और उसके बीच अरबों रुपये के योजनाओं का शिलान्यास गुरुवार को संपन्न हो गया. लेकिन इस दौरान सांसद के समर्थकों के बीच जिला के पर्यटन मंत्री डॉ जावेद इकबाल अंसारी के समर्थकों का ना होना किसी के गले नहीं उतर रहा. इतना ही नहीं पर्यटन मंत्री के समर्थक योजनाओं के शिलापट्ट पर स्थानीय विधायक, जिप अध्यक्ष के नाम होने के साथ साथ पर्यटन मंत्री का नाम नहीं होने से काफी नाराज दिखे. वहीं जब सांसद से पर्यटन मंत्री के शिलापट्ट पर नाम ना रहने और जदयू के कार्यकर्ता कार्यक्रम के दौरान भाग नहीं लेने पर पूछा तो उन्होंने हंसते हुए कहा डॉ जावेद अपने आदमी हैं. उनसे फीता काट कर सड़क का उद्घाटन करा दिया जायेगा. मौके पर एमएलसी मनोज यादव, प्रखंड प्रमुख राजेश यादव, बीडीओ इरफान अकबर, मुखिया इकबाल अंसारी, दीप नारायण यादव बौंसी राजद प्रखंड अध्यक्ष, बाराहाट राजद प्रखंड अध्यक्ष प्रकाश यादव, जय प्रकाश सिंह, मिथिलेश कुशवाहा, सुबोध मांझी, राजीव यादव, निरंजन यादव, उदय यादव, देवेंद्र यादव, मोहम्मद असरार, प्रफुल्ल, कृष्णानंद यादव, पंकज यादव, आरडब्लूडी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें