14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस वाहन को घेरा

रजौन:धनकुंड ओपी के समीप जगदीशपुर-सन्हौला मुख्य मार्ग पर कोतवाली गांव के पास गुरुवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में एक ट्रैक्टर चालक तड़वा गांव निवासी रंजीत कुमार की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर के चालक ने ग्रामीणों को बताया कि वह बबूरा गांव की ओर से बालू लेकर आ रहा था. तभी […]

रजौन:धनकुंड ओपी के समीप जगदीशपुर-सन्हौला मुख्य मार्ग पर कोतवाली गांव के पास गुरुवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में एक ट्रैक्टर चालक तड़वा गांव निवासी रंजीत कुमार की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर के चालक ने ग्रामीणों को बताया कि वह बबूरा गांव की ओर से बालू लेकर आ रहा था.

तभी पुलिस की गाड़ी को देख कर उसने अपने ट्रैक्टर की गति तेज कर भागने लगा. इसी दौरान कोतवाली प्राथमिक विद्यालय के समीप ट्रैक्टर बिजली के पोल से टकराकर पास के गड्ढे में पलट गया. जोरदार आवास सुन कर ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे, तो देखा की एक व्यक्ति ट्रैक्टर के नीचे दबा हुआ है. ग्रामीणों ने उसे ट्रैक्टर के नीचे से निकाला. तब तक पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस को जब घायल चालक को अस्पताल पहुंचाने को कहा गया, तो पुलिस ने बताया कि उसकी गाड़ी में तेल नहीं है. इसी दौरान घायल ट्रैक्टर चालक की मौत हो गयी. इस पर आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस को घेर लिया. मौके पर तीन से चार सौ ग्रामीणों की भीड़ जुटी हुई है.

इस संबंध में एसपी डॉ सत्यप्रकाश ने बताया कि मौके पर पुलिस पहुंची थी. ग्रामीण पुलिस की गाड़ी को घेरे हुए है. बीडीओ, सीओ तथा इंस्पेक्टर घटनास्थल की ओर रवाना हो गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें