सर, मजदूरी देने में कर रहा आनाकानी

बांका:समाहरणालय स्थित सभागार में गुरुवार को जिलाधिकारी के जनता दरबार में कुल 130 मामले की सुनवाई हुई. डीएम साकेत कुमार की अनुपस्थित में डीडीसी प्रदीप कुमार ने सभी मामले की बारी-बारी से सुनवाई करते हुए न्याय का भरोसा दिलाया. जनता दरबार में पहुंचे अधिकांश मामले राशन कार्ड, वृद्धापेंशन, ठगी का मामला, इंदिरा आवास, योजना में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2015 8:55 AM
बांका:समाहरणालय स्थित सभागार में गुरुवार को जिलाधिकारी के जनता दरबार में कुल 130 मामले की सुनवाई हुई. डीएम साकेत कुमार की अनुपस्थित में डीडीसी प्रदीप कुमार ने सभी मामले की बारी-बारी से सुनवाई करते हुए न्याय का भरोसा दिलाया. जनता दरबार में पहुंचे अधिकांश मामले राशन कार्ड, वृद्धापेंशन, ठगी का मामला, इंदिरा आवास, योजना में गड़बड़ी सहित अन्य से जुड़े थे.

मामले में फुल्लीडुमर प्रखंड के भितिया पंचायत वासी मिस्त्री रामलाल दास, कमल दास, अजरुन दास, देवन दास, छविलाल दास सहित करीब दस मजदूरों ने आवेदन देकर भितिया पंचायत के तत्कालीन रोजगार सेवक अजय यादव व मुखिया सुफल मरांडी पर आरोप लगाया है कि मनरेगा भवन निर्माण में कार्य करा कर रुपये का भुगतान नहीं कर रहा है. रोजगार सेवक और मुखिया ने हम गरीब मजदूरों का कमाया हुआ मजदूरी हड़प लिया है. हमलोग भुगतान के लिए दौड़ कर थक चुके हैं लेकिन आजतक भुगतान नहीं किया गया है.

इसके लिए इन लोगों ने उचित कार्रवाई की मांग की. चांदन प्रखंड के धनुवसार पंचायत लोहटनियां वासी रमेश दास ने अपने ही गांव के हरि किशोर दास पर सरकारी चापाकल गाड़ने में रोक व रंगदारी मांगे जाने का आरोप लगाया है. वहीं डीएम के जनता दरबार में आये सभी मामलों की बारी-बारी से सुनवाई कर इसके निष्पादन के लिए संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को भेज दिया गया साथ ही कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. इस मौके पर एसडीओ अविनाश कुमार, डीसीएलआर ब्रजेश कुमार, एडीपीआरओ दिलीप सरकार, जिला मत्स्य पदाधिकारी संजय किस्कू, जिला गव्य विकास पदाधिकारी नंद किशोर सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version