बांका : करमटांड़ में खुलेगा पिकेट
बांका: पिछले तीन दिनों से लगातार प्रमुखता से छपी खबर ग्रामीणों ने नक्सलियों को खदेड़ा, दो व्यवसायियों ने परिजनों के साथ छोड़ दिय गांव और ग्रामीण कर रहे हैं पलायन के बाद जिला प्रशासन ने करमटांड़ में पुलिस पिकेट खोलने का निर्णय लिया है. इस संबंध में एसपी डॉ सत्य प्रकाश ने बताया कि कहीं […]
बांका: पिछले तीन दिनों से लगातार प्रमुखता से छपी खबर ग्रामीणों ने नक्सलियों को खदेड़ा, दो व्यवसायियों ने परिजनों के साथ छोड़ दिय गांव और ग्रामीण कर रहे हैं पलायन के बाद जिला प्रशासन ने करमटांड़ में पुलिस पिकेट खोलने का निर्णय लिया है. इस संबंध में एसपी डॉ सत्य प्रकाश ने बताया कि कहीं से भी कोई व्यवसायी पलायन नहीं कर रहे हैं.
दो तीन साल पूर्व ही जो व्यवसायी गये थे, वही फिर से गये हैं. वहां पर अगले आदेश तक के लिए एसटीएफ की तैनाती की गयी है. साथ ही उस गांव में भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहेंगे. उन्होंने बताया कि पुलिस पिकेट के लिए मुख्यालय को लिखा गया है. जल्द ही वहां पर पुलिस पिकेट खुल जायेगा. ग्रामीणों को डरने की जरूरत नहीं है.
ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए वहां पर अगले आदेश तक के लिए एक कंपनी एसटीएफ की तैनाती कर दी गयी है. पुलिस पिकेट के लिए मुख्यालय को लिखा गया है. जल्द ही वहां पर पुलिस पिकेट खुल जायेगा. प्रभात खबर को धन्यवाद.
डॉ सत्य प्रकाश, एसपी, बांका