अब आंगनबाड़ी कर्मियों ने दी आंदोलन की धमकी

बाराहाट. चुनावी मौसम की आहट के बीच राज्य भर में सरकारी सेवाओं में कार्यरत कर्मी सरकार की कड़ी परीक्षा लेने पर तुले हुए हैं. जिससे हाल के कुछ दिनों में एक के बाद एक विभाग के संविदा पर बहाल कर्मी, नियोजित कर्मी विभिन्न मांगों के अपने समर्थन में आंदोलन कर रहे हैं या फिर आंदोलन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2015 9:04 PM

बाराहाट. चुनावी मौसम की आहट के बीच राज्य भर में सरकारी सेवाओं में कार्यरत कर्मी सरकार की कड़ी परीक्षा लेने पर तुले हुए हैं. जिससे हाल के कुछ दिनों में एक के बाद एक विभाग के संविदा पर बहाल कर्मी, नियोजित कर्मी विभिन्न मांगों के अपने समर्थन में आंदोलन कर रहे हैं या फिर आंदोलन करने की चेतावनी सरकार को दे रहे हैं, इससे सूबे की कानून व्यवस्था से लेकर स्वास्थ्य एवं शिक्षा व्यवस्था बेपटरी हो गयी है. हालात ये है कि राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ ने भी छह जून से अपनी मांग को लेकर प्रथम चरण में सभी कर्मी हाथ में काला बिल्ला लगा कर काम करने की घोषणा कर चुके हैं. इसके अलावे प्रदर्शन की रूपरेखा तैयार करते हुए संघ ने नौ जून को प्रखंड मुख्यालय का घेराव करने के साथ 3 जुलाई को जिला मुख्यालय एवं छह अगस्त को पटना में धरना प्रदर्शन करने का एलान किया है.

Next Article

Exit mobile version