किसान सम्मेलन का आयोजन

फोटो 5 बांका 7 : पौध रोपण करते अधिकारी व किसान.प्रतिनिधि, जयपुर ओपी क्षेत्र के लीलावरण को-ऑपरेटिव भवन में शुक्रवार को 5 जून पर्यावरण दिवस के मौके पर कृषि विज्ञान केंद्र बांका के सौजन्य से किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें क्षेत्र के किसानों ने भारी संख्या में भाग लिया. किसानों को केभीके बांका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2015 10:04 PM

फोटो 5 बांका 7 : पौध रोपण करते अधिकारी व किसान.प्रतिनिधि, जयपुर ओपी क्षेत्र के लीलावरण को-ऑपरेटिव भवन में शुक्रवार को 5 जून पर्यावरण दिवस के मौके पर कृषि विज्ञान केंद्र बांका के सौजन्य से किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें क्षेत्र के किसानों ने भारी संख्या में भाग लिया. किसानों को केभीके बांका के समन्वयक डा. शारदा वैज्ञानिक डा. धर्मेंद्र कुमार, डा. सुनीता कुशवाहा ने प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षण में बीज बोने, बकरी पालन, मुर्गी पालन एवं फल लगाने से लेकर अन्य चीजों के बारे में जानकारी दी गयी. इस सम्मेलन के दौरान स्कूली बच्चों से चित्रकला भी बनवाया गया साथ ही बच्चों को पुरस्कृत किया गया. इसके अलावे को-ऑपरेटिव परिसर में पौधा रोपण किया गया. डा. शारदा ने बताया कि यहां के किसानों को किसी भी प्रकार की लक्ष्य में कमी नहीं है. यहां के किसानों को सिर्फ जागरूक करने की जरूरत है. विभाग से जुट कर चले तो कम पैसे की लागत से अधिक मुनाफा होगी और दावा है कि कृषि विभाग से जरूर सहयोग मिलेगा. इस मौके पर को-ऑपरेटिव के सीओ सुनील कुमार हेम्ब्रम, सचिव अभिमन्यु सिंह, सहयोगी सेविका विंदु वाला, राजेश सिंह सहित अन्य उपस्थित थे. वाहन चेकिंग अभियान जयपुर. ओपी क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिस कप्तान के निर्देश पर मुरगी चौक पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया, जिससे चालकों में हड़कंप मचा रहा. चेकिंग के दौरान दो पहिया वाहनों को रोक कर वाहन का कागजात, ड्राइवरी लाइसेंस, हेलमेट एवं डिक्की खोल कर चेक किया गया. इस क्रम में सअनि आर एन सिंह व सैप जवान मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version