पर्यटन मंत्री व सांसद ने किया आचार संहिता का उल्लंघन
बांका : बिहार में विधान परिषद चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा विगत चार जून से ही आदर्श आचार संहिता को लागू कर दिया गया है. जो भारत निर्वाचन आयोग के इसीआई / 41 /2015 के पत्र से जारी हुआ था. आदर्श आचार संहिता का शुक्रवार को बांका में उल्लंघन करते सूबे के […]
बांका : बिहार में विधान परिषद चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा विगत चार जून से ही आदर्श आचार संहिता को लागू कर दिया गया है. जो भारत निर्वाचन आयोग के इसीआई / 41 /2015 के पत्र से जारी हुआ था. आदर्श आचार संहिता का शुक्रवार को बांका में उल्लंघन करते सूबे के पर्यटन मंत्री जावेद इकबाल अंसारी ने लाल बत्ती व सायरन युक्त गाड़ी का इस्तेमाल किया.
भाजपा जिला महामंत्री जय शंकर चौधरी ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करने की बात कही है. प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि पर्यटन मंत्री के साथ साथ क्षेत्रीय सांसद जय प्रकाश नारायण यादव भी उल्लंघन करते देखे गये. श्री चौधरी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के वक्त विकास से संबंधित कोई बैठक का आयोजन नहीं होना चाहिए.