शिक्षक के निधन पर शोकसभा आयोजित
बांका. जिला प्राथमिक शिक्षक संघ भवन में शनिवार को प्रोन्नत मध्य विद्यालय मड़पा, बांका सह प्रतिनियुक्त विद्यालय प्रोन्नत मध्य विद्यालय दुधारी के स्नातक शिक्षक सुनील कुमार के असामयिक निधन पर एक शोकसभा का आयोजन किया गया. उनका निधन शुक्रवार को उनके पैतृक गांव घोसबरी मोकामा में हो गया. निधन पर अंचल प्राथमिक शिक्षक संघ बांका […]
बांका. जिला प्राथमिक शिक्षक संघ भवन में शनिवार को प्रोन्नत मध्य विद्यालय मड़पा, बांका सह प्रतिनियुक्त विद्यालय प्रोन्नत मध्य विद्यालय दुधारी के स्नातक शिक्षक सुनील कुमार के असामयिक निधन पर एक शोकसभा का आयोजन किया गया. उनका निधन शुक्रवार को उनके पैतृक गांव घोसबरी मोकामा में हो गया. निधन पर अंचल प्राथमिक शिक्षक संघ बांका की ओर से गहरी संवेदना व गहरा दुख व्यक्त किया गया. शोकसभा में मो नसीम अहमद, उमेश कुमार मंडल, जय कांत प्रसाद यादव, प्रमोद कुमार, बाल कृष्ण योगेश, प्रफुल्ल पासवान, योगेंद्र कुमार, कैलाश हरिजन, नंद किशोर साह, विश्व प्रकाश, शंकर महतो, अरुण कुमार सिंह, ब्रजमोहन मंडल, छविलाल दास, मिथिलेश पासवान सहित अन्य उपस्थित थे.