वीटी प्रशिक्षण आयोजित

बेलहर. प्रखंड के घोड़ बहियार पंचायत के तिलकपुर प्रोन्नत मध्य विद्यालय में शनिवार को लोक शिक्षा केंद्र पर वीटी प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. जिसमें 30 छात्र- छात्राओं को निरक्षर महिला को साक्षर बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया गया. इस प्रशिक्षण के बाद सभी बीटी दो माह तक अपने अपने क्षेत्र की निरक्षर महिला को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2015 11:04 PM

बेलहर. प्रखंड के घोड़ बहियार पंचायत के तिलकपुर प्रोन्नत मध्य विद्यालय में शनिवार को लोक शिक्षा केंद्र पर वीटी प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. जिसमें 30 छात्र- छात्राओं को निरक्षर महिला को साक्षर बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया गया. इस प्रशिक्षण के बाद सभी बीटी दो माह तक अपने अपने क्षेत्र की निरक्षर महिला को साक्षर बनाने का काम करेगी. इस मौके पर प्रखंड लेखा समन्वयक नवीन कुमार निराला, वरीय प्रेरक संजय कुमार पंडित, प्रेरक पुष्पा कुमारी एवं प्रधानाध्यापक केशव मोहन यादव उपस्थित थे. ग्राम विकास शिविर का आयोजन बेलहर. प्रखंड अंतर्गत धौरी पंचायत में ग्राम विकास शिविर का आयोजन किया गया. इसमें इंदिरा आवास व शौचालय निर्माण के 25 आवेदन आये. इस मौके पर मुखिया चंदा देवी, पंचायत सचिव विष्णु देव यादव आदि उपस्थित थे. थाने में जनता दरबार का आयोजनबेलहर. थाना परिसर में शनिवार को अंचलाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया. इसमें चार जमीन विवाद संबंधित आवेदन आये. जिसमें सीओ मनोज कुमार ने जांच के लिए अंचल निरीक्षक आजम खां को देकर दो दिन के अंदर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. इस मौके पर सअनि राम कुमार सिंह उपस्थित थे. अमीन के नहीं रहने से कार्य बाधित बेलहर. अंचल कार्यालय में अंचल अमीन के नहीं रहने के कारण दो दर्जनों से अधिक मामला लंबित पड़ा हुआ है. अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि पूर्व अंचल अमीन सरगुु दास की संविदा समाप्त हो जाने के कारण यह पद खाली है. जिले से कई बार अमीन की मांग की गयी है.

Next Article

Exit mobile version