बीपीएससी की प्रारंभिक जांच परीक्षा हुई

फोटो: 7 बांका 6 बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा देते परीक्षार्थी प्रतिनिधि, बांकाशहर के पुलिस लाइन रोड स्थित एमयूसीसी बांका में बीपीएससी की प्रारंभिक जांच परीक्षा रविवार को हुई. परीक्षा सेंटर मैनेजर डाटा प्रो कंप्यूटर प्राइवेट लिमिटेड पटना के हरिनारायण सिंह की नेतृत्व में हुई. मालूम हो कि वरीय उपसमाहर्ता ललित कुमार सिंह के द्वारा नि:शुल्क […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2015 10:04 PM

फोटो: 7 बांका 6 बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा देते परीक्षार्थी प्रतिनिधि, बांकाशहर के पुलिस लाइन रोड स्थित एमयूसीसी बांका में बीपीएससी की प्रारंभिक जांच परीक्षा रविवार को हुई. परीक्षा सेंटर मैनेजर डाटा प्रो कंप्यूटर प्राइवेट लिमिटेड पटना के हरिनारायण सिंह की नेतृत्व में हुई. मालूम हो कि वरीय उपसमाहर्ता ललित कुमार सिंह के द्वारा नि:शुल्क संचालित की जाती रही है. परीक्षा का विषय इतिहास व विविध प्रश्न से संबंधित था. इसके लिए 50 अंक निर्धारित थी. इसमें प्रीतम कुमार, लालपरी मनोहर व मोनिका चौधरी ने सर्वाधिक 49 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल की. अगली जांच परीक्षा 26 जून को होगी. इस मौके पर डॉ बीआर वर्णवाल, निदेशक राजिक राज, सोनू कुमार सिंह व मिथुन कुमार उपस्थित थे. इस अवसर पर डाटा प्रो कंप्यूटर प्राइवेट लिमिटेड के हरिनारायण सिंह ने कहा कि बिहार महादलित विकास मिशन द्वारा आयोजित दशरथ मांझी कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत महादलित वर्ग के 14 से 45 वर्ष तक के बेरोजगार युवक-युवती को प्रशिक्षण दिया जायेगा. स्टाइपेन के रूप में प्रति अभ्यर्थी 100 रुपये भी दिया जायेगा. यह राशि महादलित मिशन द्वारा सीधे बैंक खाते में दिया जायेगा. इसके लिए फार्म भरकर एमयूसीसी बांका में जमा करेंगे.

Next Article

Exit mobile version