नहीं पहुंचे बीएलओ, निराश लौटे वोटर
फोटो : 7 बांका 14: विरोध करते वोटर प्रतिनिधि, बौंसी सिकंदरपुर पंचायत के श्यामबाजार मतदान केंद्र पर बीएलओ के नहीं रहने पर आवेदक मतदाताओं ने भारी बवाल मचाया. जानकारी हो कि रविवार को निर्वाचक सूची में मतदाता फोटो पहचान पत्र के लिए नाम दर्ज कराने, सुधार कराने, इपिक को आधार कार्ड से जोड़ने हेतू मतदान […]
फोटो : 7 बांका 14: विरोध करते वोटर प्रतिनिधि, बौंसी सिकंदरपुर पंचायत के श्यामबाजार मतदान केंद्र पर बीएलओ के नहीं रहने पर आवेदक मतदाताओं ने भारी बवाल मचाया. जानकारी हो कि रविवार को निर्वाचक सूची में मतदाता फोटो पहचान पत्र के लिए नाम दर्ज कराने, सुधार कराने, इपिक को आधार कार्ड से जोड़ने हेतू मतदान केंद्र पर रविवार को विशेष अभियान की तिथि रहने के बावजूद बीएलओ अनुपस्थित रहे. ग्रामीण सोनामुनी मुर्मू, रामप्यारी देवी, मीना किस्कू, बुद्घिनाथ मरांडी सहित अन्य ने बताया की बीएलओ शिव शंकर दास एक घंटे के लिए आये जब बौंसी बीडीओ ने फोन कर केंद्र पहुंचने की हिदायत दी. एक घंटे के लिए बीएलओ मतदान केंद्र पर पहुंचे लेकिन जब लोगों की भीड़ बढ़ने लगी तो अचानक केंद्र छोड़ कर यह कह कर फरार हो गया मेरे यहां शादी है. जबकि दर्जनों आवेदक चिलचिलाती धुप मे खड़े थे. वहीं आवेदकों को फार्म अन्यत्र खरीद कर भरना पड़ा है. सरकारी स्तर से एक भी फार्म उपलब्ध नहीं कराया गया है. आदिवासी टोला श्यामबाजार की बसंती मुर्मू, मनीषा हांसदा सहित जयनारायण चाौधरी, गुरुदेव यादव, गणेश पंडित, अशोक यादव आदि ने बीएलओ की अनुपस्थिति पर भारी आक्रोश जताया है. क्या कहते हैं बीडीओबीडीओ अमर कुमार मिश्रा ने बताया कि बीएलओ की अनुपस्थिति की सूचना मिलते ही तुरंत उन्हें फोन से सूचित कर बुलवाया गया. लेकिन समय रहते ही वह केंद्र छोड़ फरार हो गया है. इसके लिए कड़ी कार्रवाई की जायेगी. वहीं आवेदकों के आवेदन सीधे प्रखंड मुख्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया है. वहीं बौंसी राजद पूर्व सांसद प्रतिनिधि अनिरुद्घ यादव ने कहा कि मतदान कार्य के प्रति इस तरह की लापरवाही बरतनेवाले कर्मियो पर कड़ी कारवाई की जानी चाहिए.