किसानों को मिलेगी बेहतर सुविधा

खरीफ महोत्सव का आयोजन फोटो 8 बांका 7 : महोत्सव में मौजूद लोग. प्रतिनिधि, बाराहाटप्रखंड के किसानों को बेहतर पैदावार हासिल करने के लिये सरकार कृत संकल्पित है. इसके लिये किसानों को प्रखंड मुख्यालय से अनुदान पर धान के उन्नत किस्म के बीज उपलब्ध कराये जायेंगे. साथ ही समय समय पर बेहतर पैदावार प्राप्त करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2015 9:05 PM

खरीफ महोत्सव का आयोजन फोटो 8 बांका 7 : महोत्सव में मौजूद लोग. प्रतिनिधि, बाराहाटप्रखंड के किसानों को बेहतर पैदावार हासिल करने के लिये सरकार कृत संकल्पित है. इसके लिये किसानों को प्रखंड मुख्यालय से अनुदान पर धान के उन्नत किस्म के बीज उपलब्ध कराये जायेंगे. साथ ही समय समय पर बेहतर पैदावार प्राप्त करने को लेकर कार्यशाला का आयोजन कर वैज्ञानिकों व अनुभवी किसानों द्वारा खेती के गुरु बताये जायेंगे. सोमवार को प्रखंड मुख्यालय में आयोजित खरीफ महोत्सव के दौरान किसानों से मुखातिब बीडीओ इरफान अकबर के साथ बीएओ राजीव कुमार जीरापू ने अपनी बात रखी. कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने सरकार की किसी भी लाभकारी योजना के लिये किसी के बहकावे में ना आने की अपील की. उन्होंने किसी भी शिकायत के लिये सीधे अधिकारी से संपर्क करने की बात कही.और शिकायत की सच्चाई मिलते ही कार्रवाई की बात कही.मौके पर कृषि वैज्ञानिकों एवं आत्मा के संजय कुमार के साथ गौतम कुमार ने किसानों को श्री विधि की खेती से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारी दी.इस बीच आयोजित खरीफ महोत्सव में हड़ताली किसान सलाहकारों ने पहुंच कर सरकार विरोधी नारेबाजी की.कर्मियों का कहना था कि सरकार और कुछ अधिकारी सिर्फ खानापूर्ति के लिये कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं.कार्यक्रम स्थल पर थोड़ी देर के लिये अफरा तफरी मच गयी.मौके पर क्षेत्र के दर्जनों किसान मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version