सीओ ने अवैध निर्माण कार्य रुकवाया

बौंसी: अंचल के बलुआतरी गांव में जमीन को जबरन घेरने के मामले में सीओ संजीव कुमार व प्रभारी थानाध्यक्ष सुरेश कुमार ने गांव जाकर अवैध निर्माण को रुकवा दिया है. गांव के मो इकलाम अली ने अंचलाधिकारी को एक आवेदन दिया था. इसमें कहा गया था कि गांव के ही दो भाई सउफ व रउफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2015 8:37 AM

बौंसी: अंचल के बलुआतरी गांव में जमीन को जबरन घेरने के मामले में सीओ संजीव कुमार व प्रभारी थानाध्यक्ष सुरेश कुमार ने गांव जाकर अवैध निर्माण को रुकवा दिया है. गांव के मो इकलाम अली ने अंचलाधिकारी को एक आवेदन दिया था. इसमें कहा गया था कि गांव के ही दो भाई सउफ व रउफ ने करीब एक डिसमल जमीन जिसमें उनका आटा चक्की लगा हुआ है.

उसे तरी खोद कर दीवार दे रहा था कि सूचना पर सीओ पहुंचे तो सभी भाग खड़े हुए. उसके बाद काम को रुकवाया दिया गया. वहीं बताया गया कि प्रशासन के वापस आते ही वो लोग कार्य को पुन: प्रारंभ कर दिये है. इस संबंध में सीओ ने बताया कि कार्य को रोकने का आदेश दिया गया है फिर भी निर्माण कार्य होता है तो इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version