ऑटो दुर्घटना में चार जख्मी

शंभुगंज. शंभुगंज-इंगलिश मोड़ मुख्य पथ के रूदपै गांव मोड़ के पास मंगलवार को शंभुगंज से बांका जा रही ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. प्राप्त सूचना के अनुसार एक मोटरसाइकिल अचानक ऑटो के सामने आ जाने से ऑटो चालक अनियंत्रित हो गया जिससे यह हादसा हुआ. दुर्घटना में महेशाडीह बांका की जानकी देवी, रघुचक के प्रकाश शर्मा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2015 9:05 PM

शंभुगंज. शंभुगंज-इंगलिश मोड़ मुख्य पथ के रूदपै गांव मोड़ के पास मंगलवार को शंभुगंज से बांका जा रही ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. प्राप्त सूचना के अनुसार एक मोटरसाइकिल अचानक ऑटो के सामने आ जाने से ऑटो चालक अनियंत्रित हो गया जिससे यह हादसा हुआ. दुर्घटना में महेशाडीह बांका की जानकी देवी, रघुचक के प्रकाश शर्मा, करसौप के उर्मिला देवी, बाथ के गायत्री देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस घटना पर पहुंच कर ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शंभुगंज में इलाज हेतु भरती कराया. वहीं ऑटो चालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया. पुलिस द्वारा ऑटो चालक व मालिक पर घायल जानकी देवी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. वहीं अत्यधिक घायल गायत्री देवी को भागलपुर रेफर कर दिया गया.धरना देकर कार्यालय का कार्य किया ठप शंभुगंज. प्रखंड क्षेत्र के आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका द्वारा अपनी 13 सूत्री मांगों को लेकर संघ के प्रखंड अध्यक्ष प्रेमलता कुमारी की अध्यक्षता में बाल विकास परियोजना में मंगलवार को धरना देकर कार्यालय का कार्य ठप किया गया. धरना पर बैठे सेविकाओं ने बताया कि हम आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका को तृतीय वर्ग एवं चतुर्थ वर्ग कर्मचारी का मान्यता मिले, हमलोगों को मानदेय के अतिरिक्त सरकारीकरण करते हुए सेवा पुस्तिका खोली जाय आदि मांगों को लेकर धरना दिया गया. इस मौके पर प्रतिमा देवी, वंदना कुमारी, सुशीला देवी, रेखा कुमारी सहित सभी सेविका, सहायिका मौजूद थीं.

Next Article

Exit mobile version