अलग-अलग सड़क दुर्घटना में पांच लोग जख्मी

फोटो 9 बीएएन 64 से 68 तक : सभी घायलों की तसवीर प्रतिनिधि, कटोरियाकटोरिया-देवघर मुख्य सड़क मार्ग पर मंगलवार को अलग-अलग सड़क दुर्घटना के मामले में चार महिला-पुरुष और बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी सभी लोगों को इलाज के लिए कटोरिया रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक दीपक कुमार भगत द्वारा गंभीर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2015 9:05 PM

फोटो 9 बीएएन 64 से 68 तक : सभी घायलों की तसवीर प्रतिनिधि, कटोरियाकटोरिया-देवघर मुख्य सड़क मार्ग पर मंगलवार को अलग-अलग सड़क दुर्घटना के मामले में चार महिला-पुरुष और बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी सभी लोगों को इलाज के लिए कटोरिया रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक दीपक कुमार भगत द्वारा गंभीर रूप से जख्मी तीन वर्षीय आलोक कुमार पिता मनोज कुमार वर्मा ग्राम जून पोखर देवघर को बेहतर इलाज हेतु देवघर रेफर कर दिया. जबकि बच्चे की माता रूबी देवी 26 वर्ष पिता मनोज कुमार व छह वर्षीय राधिका कुमारी तथा इनारावरण के पास बाइक दुर्घटना में जख्मी भैरो दास 25 वर्ष ग्राम तुर्की मोड़ थाना चांदन का इलाज रेफरल अस्पताल में चल रहा है. घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार जख्मी मनोज कुमार अपने पुत्र, पुत्री व पत्नी के साथ गंवाली पूजा में प्रसाद खाने हेतु बाइक से कटोरिया थाना क्षेत्र के छाताकुरूम गांव आने के क्रम में देवासी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गये. जबकि भैरो दास कटोरिया से आधार कार्ड बना कर घर जाने के क्रम में इनारावरण के पास पिकअप वैन की चपेट में आकर जख्मी हो गये.

Next Article

Exit mobile version