संपर्क प्रमुख ने गांव का दौरा कर लोगों की सुनी समस्या
फोटो 9 बांका 7 : खराब चापाकल को दिखाते ग्रामीण बांका. भाजपा के जिला महामंत्री सह जिला संपर्क प्रमुख जयशंकर चौधरी ने कई गांव का दौरा किया. इसमें दक्षिणी कटेली, पीपरा, दुधयातरी, पिडरोल, पिटठम्बा, सासन, गौरीपुर, दुधारी सहित अन्य गांवों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्या सुनी. ग्रामीणों ने बताया कि यहां के लोगों को […]
फोटो 9 बांका 7 : खराब चापाकल को दिखाते ग्रामीण बांका. भाजपा के जिला महामंत्री सह जिला संपर्क प्रमुख जयशंकर चौधरी ने कई गांव का दौरा किया. इसमें दक्षिणी कटेली, पीपरा, दुधयातरी, पिडरोल, पिटठम्बा, सासन, गौरीपुर, दुधारी सहित अन्य गांवों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्या सुनी. ग्रामीणों ने बताया कि यहां के लोगों को सबसे ज्यादा पानी की किल्लत होती है. भीषण गरमी में पानी पीने के लिए नहीं मिल रहे हैं. दूर-दराज के कुआं व नदी के सहारे लोगों को पानी पीना पड़ रहा है. छत्रपाल के मुखिया मंगल हेंब्रम ने भाजपा टीम को बताया कि पंचायत अंतर्गत कई गांवों में खराब पड़े चापाकल के बारे में विभाग को लिखित सूचना दी गयी है. लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हो रही है. इस मौके पर रंजीत कुमार, सुफल हेंब्रम, सीफा देवी, विनोद कुमार, अनिल कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.