लू की चपेट में आने से दो की मौत
प्रतिनिधि, अमरपुरप्रचंड गरमी व लू की चपेट में आने से मंगलवार को दो व्यक्तियों की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गरीबपुर गांव के इकबाल अंसारी कसबा से बहियार होते हुए गांव वापस आ रहे थे. इसी दौरान वे बहियार में ही बेहोश होकर गिर पड़े व उनकी मौत हो गयी. जबकि […]
प्रतिनिधि, अमरपुरप्रचंड गरमी व लू की चपेट में आने से मंगलवार को दो व्यक्तियों की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गरीबपुर गांव के इकबाल अंसारी कसबा से बहियार होते हुए गांव वापस आ रहे थे. इसी दौरान वे बहियार में ही बेहोश होकर गिर पड़े व उनकी मौत हो गयी. जबकि संग्रामपुर गांव के लाले मंडल को मवेशी चराने के दौरान लू लग गयी व उनकी भी मौत खेत में ही हो गयी. हालांकि इस घटना की पुष्टि रेफरल अस्पताल के द्वारा नहीं की जा रही है. ज्ञात हो कि इन दिनों क्षेत्र में तापमान लगभग 43 डिग्री के आसपास है. भीषण गरमी से लोग त्राहिमाम हैं.