नौ सूत्री मांगों को लेकर सैप जवान हड़ताल पर

फोटो 9 बीएएन 69 : हड़ताल पर सैप जवान.प्रतिनिधि, कटोरियाबिहार सैपर्स वेलफेयर एसोसिएशन के आह्वान पर मंगलवार को कटोरिया, सूइया व आनंदपुर थाना में 45 स्थापित सभी सैप जवानों ने अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. इस हड़ताल में बिहार के सैप, जेल सैप, रेल सैप, उत्पाद विभाग के सैप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2015 10:05 PM

फोटो 9 बीएएन 69 : हड़ताल पर सैप जवान.प्रतिनिधि, कटोरियाबिहार सैपर्स वेलफेयर एसोसिएशन के आह्वान पर मंगलवार को कटोरिया, सूइया व आनंदपुर थाना में 45 स्थापित सभी सैप जवानों ने अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. इस हड़ताल में बिहार के सैप, जेल सैप, रेल सैप, उत्पाद विभाग के सैप तथा आपदा प्रबंधन विभाग के सैप शामिल हैं. कटोरिया थाना में प्रतिनियुक्त सैप जवान राजेश्वर शर्मा, रामप्रवेश कुमार, गोविंद यादव, ओमनारायण सिंह, सुरेंद्र बैठा, कुंवर प्रसाद सिंह, शैलेंद्र चौधरी, संजय सिंह, राजबहादूर यादव, उदय बहादूर सिंह आदि ने बताया कि सरकार द्वारा नौ सूत्री मांगों को पूरा नहीं किये जाने तक हड़ताल जारी रहेगा. इन लोगों की मांगों में हटाए गए सैप जवान को पुन: नियुक्त किया जाय, मनमानी ढंग से दोषारोपण करके अनुबंध प्रक्रिया पर रोक लगायी जाय, एसोसिएशन के पदाधिकारी को संरक्षित कर्मी घोषित किया जाय, अनुबंध समाप्ति की प्रक्रिया में एसोसिएशन के पदाधिकारियों से विचार-विमर्श किया जाय, महंगाई के हिसाब से मानदेय में उचित बढ़ोत्तरी किया जाय, जीवन सुरक्षा संबंधी पॉलिसी लागू किया जाय, उम्र सीमा 60 वर्ष निर्धारित किया जाय तथा आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नौकरी दिया जाय आदि शामिल हंै.

Next Article

Exit mobile version