Advertisement
टोला सेवक के नाम पर करोड़ों का घोटाला
बांका: क्षेत्र के महादलित टोले के छोटे बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने व उन्हें शिक्षा देने के लिए सरकार के आदेश पर दिसंबर 2012 में टोला सेवकों की नियुक्ति की गयी थी. जिले में इस कार्य के लिए 754 टोला सेवकों की बहाली की गयी. इनका काम था महादलित टोला के छोटे बच्चे […]
बांका: क्षेत्र के महादलित टोले के छोटे बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने व उन्हें शिक्षा देने के लिए सरकार के आदेश पर दिसंबर 2012 में टोला सेवकों की नियुक्ति की गयी थी. जिले में इस कार्य के लिए 754 टोला सेवकों की बहाली की गयी. इनका काम था महादलित टोला के छोटे बच्चे जो स्कूल की राह नहीं पकड़े हैं.
उन्हें घर से बुला कर गांव में स्थित स्कूल में ले जाकर शिक्षा देना, फिर सही सलामत उसे घर तक छोड़ना. इसके लिए सरकार की ओर से पांच हजार रुपये प्रति माह देने की स्वीकृति दी गयी थी.
गांव में एक भी टोला सेवक कार्यरत नहीं
सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण कुमार झा द्वारा जब इसकी तहकीकात की गयी तो किसी भी गांव में टोला सेवक कार्यरत नहीं पाये गये. ग्रामीणों ने बताया कि टोला सेवक का नाम आज पहली बार सुने हैं. बच्चों को शिक्षा सिर्फ विद्यालय आवर में ही दी जाती है. जो विद्यालय अभी जाने योग्य नहीं है उसे देखनेवाला कोई नहीं है.
पदाधिकारी व कर्मी की मिलीभगत से सरकार को लगाया चूना
डीएम को दिये आवेदन में कहा गया है कि विभाग द्वारा बहाल किये गये टोला सेवकों के नाम पर 37 लाख 70 हजार रुपये प्रतिमाह, प्रतिवर्ष चार करोड़ 52 लाख रुपये टोला सेवक के मासिक भुगतान के नाम पर निकासी ढ़ाई वर्ष से की जा रही है. विभागीय पदाधिकारी व कर्मी की मिली-भगत से टोला सेवक के नाम पर रुपये की निकासी कर करोड़ों रुपये का अब तक सरकार को चूना लगाया जा चुका है. इस घोटाले की उच्चस्तरीय जांच करा कर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग श्री झा ने जिलाधिकारी से की.
डीएम ने दिये जांच के आदेश
डीएम साकेत कुमार ने संज्ञान लेते हुए एसडीओ को अविलंब जांच करने के आदेश दिये हैं. इस संबंध में डीइओ ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा के तहत काम का संपादन कराया जाता है. जिले में टोला सेवक नियुक्त हैं. अगर वे कार्य नहीं कर रहे हैं तो नियुक्ति रद्द कर दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement