टीसी नहीं मिलने की शिकायत लेकर छात्र पहंुचे डीएम के पास
फोटो 10 बांका 4 : छात्रों से बात करते बीइओ व वरीय उपसमाहर्ता दर्जनों छात्र-छात्राएं टीसी नहीं मिलने की शिकायत करने पहंुचे डीएम के पासडीएम ने बीइओ को टीसी मुहैया कराने का दिया निर्देशप्रतिनिधि, बांका शहर के अलीगंज स्थित ललित गिरिश्वर मध्य विद्यालय के छात्र- छात्राएं इन दिनों स्थानांतरण पत्र नहीं मिलने से परेशान हैं. […]
फोटो 10 बांका 4 : छात्रों से बात करते बीइओ व वरीय उपसमाहर्ता दर्जनों छात्र-छात्राएं टीसी नहीं मिलने की शिकायत करने पहंुचे डीएम के पासडीएम ने बीइओ को टीसी मुहैया कराने का दिया निर्देशप्रतिनिधि, बांका शहर के अलीगंज स्थित ललित गिरिश्वर मध्य विद्यालय के छात्र- छात्राएं इन दिनों स्थानांतरण पत्र नहीं मिलने से परेशान हैं. वो अपना नामांकन आगे की शिक्षा के लिए दूसरे स्कूल में नहीं करवा पा रहे हैं. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किये जाने को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी साकेत कुमार के पास शिकायत लेकर काफी संख्या में छात्र-छात्राएं समाहरणालय पहुंचे. इनकी शिकायत डीएम के पास पहंुचने के पहले ही इस मामले को सुलझाने की कबायद शुरू कर दी गयी. इसकी सूचना बीइओ को मिलते ही वहां उपस्थित सभी स्कूली बच्चों की शिकायत सुनी. बीइओ सूर्यमणि कुमारी मौके पर पहुंची और उपस्थित सभी छात्र- छात्राओं को प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया. इस मौके पर वरीय उपसमाहर्ता डीपी शाही उपस्थित थे. इस संबंध में बीइओ सूर्यमणी कुमारी ने बताया कि विद्यालय बंद होने कारण संबंधित विद्यालय के प्रभारी ने टीसी का बुक नहीं लिया था. इस कारण छात्रों को स्थानांतरण प्रमाण पत्र नहीं मिल रहा था. प्रधानाध्यापक को बुक उपलब्ध करा दिया गया है. छात्रों को टीसी लेने में कोई दिक्कतें नहीं आयेगी. इस संबंध में डीइओ ने बताया कि विद्यालय की प्रधानाध्यापिका के पास योजना की सरकारी राशि बकाया रह गयी थी, जो वो जमा नहीं कर रही थी. इस कारण बीइओ द्वारा टीसी बुक को रोका गया था. सभी मामले सुलझा कर प्रमाण पत्र बुक उपलब्ध करा दिया गया है. अब प्रमाण पत्र के लिए छात्रों को कोई दिक्कत नहीं होगी.