दोहरी प्रवृष्टि में करें सुधार : डीडीसी
फोटो 10 बांका 5 : बैठक को संबोधित करते डीडीसी प्रदीप कुमार.प्रतिनिधि, बेलहरप्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय में बुधवार को पहुंचे उपविकास आयुक्त प्रदीप कुमार ने आगामी बिहार विधान सभा चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक की. बैठक में बेलहर विधान सभा क्षेत्र के तीनों प्रखंडों के सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ को हर हाल […]
फोटो 10 बांका 5 : बैठक को संबोधित करते डीडीसी प्रदीप कुमार.प्रतिनिधि, बेलहरप्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय में बुधवार को पहुंचे उपविकास आयुक्त प्रदीप कुमार ने आगामी बिहार विधान सभा चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक की. बैठक में बेलहर विधान सभा क्षेत्र के तीनों प्रखंडों के सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ को हर हाल में दोहरी प्रविष्टि को सुधार करने का निर्देश दिया. डीडीसी ने सभी बीडीओ को निदेश देते हुए कहा कि बीएलओ के माध्यम से ससमय हर बूथ के मतदाता सूची का शुद्धिकरण करवाने पर विशेष ध्यान देते हुए दोहरी प्रविष्टि में सुधार किया जाय. इस मौके पर बीडीओ चिरंजीवी पांडेय, श्याम कुमार, दुनिया लाल यादव, थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार पासवान, सीओ मनोज कुमार उपस्थित थे. राजद-जदयू कार्यकर्ताओं में हर्ष बेलहर. राजद व जदयू के गंठबंधन व मुख्यमंत्री के पद पर नीतीश कुमार को चुने जाने पर प्रखंड के कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया है तथा आगामी विधान सभा चुनाव में भाजपा को मात देकर गंठबंधन के द्वारा तय किये गये उम्मीदार को हर हाल में बेलहर से जिताने की बात कही. प्रखंड राजद अध्यक्ष मनोज यादव, जदयू प्रखंड अध्यक्ष कृष्णानंद भगत, कार्यकर्ता अशोक सिंह, मनोज शर्मा, मोहन सिंह, चांसी यादव, हरिबोल यादव, मनीष हेंब्रम आदि दोनों पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता ने गंठबंधन पर बधाई दी है.