किसानों की समस्या को लेकर रालोसपा ने दिया धरना

फोटो 11 बांका 1 : धरना पर बैठे रालोसपा कार्यकर्ता. प्रतिनिधि, बांका राष्ट्रीय लोक समता पार्टी जिला इकाई ने गुरुवार को किसानों के विभिन्न समस्याओं को लेकर समाहरणालय के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इसमें किसानों के ओलावृष्टि से हुए फसल नुकसान की भरपाई, बालू उठाव से सिंचाई की समस्या, किसानों को सिंचाई के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2015 9:05 PM

फोटो 11 बांका 1 : धरना पर बैठे रालोसपा कार्यकर्ता. प्रतिनिधि, बांका राष्ट्रीय लोक समता पार्टी जिला इकाई ने गुरुवार को किसानों के विभिन्न समस्याओं को लेकर समाहरणालय के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इसमें किसानों के ओलावृष्टि से हुए फसल नुकसान की भरपाई, बालू उठाव से सिंचाई की समस्या, किसानों को सिंचाई के लिए उचित दर पर बिजली नहीं मिलना, खाद, बीज, दवाई उचित मूल्य पर नहीं मिलना, सभी किसानों का धान क्रय नहीं होना सहित किसानों से संबंधित छह सूत्री मांगों को लेकर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंप कर उक्त बिंदुओं पर एक्शन लेने की मांग की. इस मौके पर जिला प्रधान सचिव मुनीलाल कुशवाहा, महात्मा फुले जिलाध्यक्ष विपिन कुशवाहा, आनंदी कुशवाहा, शिवशंक पंजियारा, तुसली दास, कैलाश कामती, उपेद्र प्रसाद सिंह, विनोद कुमार सिंह, देवेद्र प्रसाद सिंह, नीरज कुमार सिंह, पवन कुमार मंडल सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version