सन्हौला ग्रामीण बैंक में हुई लूट के बाद धोरैया पुलिस हुई चौकस

एसडीपीओ के नेतृत्व में चला छापामारी अभियान दो पहिया वाहनों की हुई सघन चेकिंगफोटो 11 बांका 10 : वाहन चेकिंग करते पुलिस कर्मी प्रतिनिधि, धोरैया धोरैया थाना क्षेत्र से सटे भागलपुर जिले के सन्हौला बाजार स्थित ग्रामीण बैंक की शाखा में गुरुवार की दोपहर हुए बैंक डकैती की सूचना पर धोरैया पुलिस भी सक्रिय हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2015 10:04 PM

एसडीपीओ के नेतृत्व में चला छापामारी अभियान दो पहिया वाहनों की हुई सघन चेकिंगफोटो 11 बांका 10 : वाहन चेकिंग करते पुलिस कर्मी प्रतिनिधि, धोरैया धोरैया थाना क्षेत्र से सटे भागलपुर जिले के सन्हौला बाजार स्थित ग्रामीण बैंक की शाखा में गुरुवार की दोपहर हुए बैंक डकैती की सूचना पर धोरैया पुलिस भी सक्रिय हो गयी़ धोरैया थानाध्यक्ष आरके मंडल के नेतृत्व में अनि गुलाम मोहम्मद अंसारी समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने पुलिस बलों के सहयोग से थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया़ इस दौरान दो पहिया वाहनों के डिक्की समेत ड्राइविंग लाइसेंस आदि की बारिकी से जांच की गयी़ इधर, दोपहर बाद बांका के एसडीपीओ शशि शंकर कुमार भी धोरैया थानाध्यक्ष राजेश कुमार मंडल व धनकुंड ओपीध्यक्ष शोएब आलम के संग धोरैया के रास्ते सन्हौला पहुंचे तथा मामले की छानबीन की़ समाचार संकलन तक बांका व भागलपुर की पुलिस सन्हौला थाना में कैंप करते हुए अपराधियों की टोह में रात भर छापामारी अभियान चलाया़ वहीं गुरुवार को घटना के बाद क्षेत्र के स्टेट बैंक बटसार, यूको बैंक धोरैया व ग्रामीण बैंक धोरैया में पहले की अपेक्षा और भी सुरक्षा के व्यापक इंतजाम करने की मांग बुद्धिजीवियों ने प्रशासन से की है.

Next Article

Exit mobile version