16 को नामांकन दाखिल करेंगे संजय कुमार

बांका. स्थानीय निकाय विधान परिषद बांका-भागलपुर चुनाव में भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी सहित अन्य वामपंथी के संयुक्त उम्मीदवार के तौर पर संजय कुमार आगामी 16 जून को नामांकन दाखिल करेंगे. प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से भाकपा जिला परिषद के जिला मंत्री मनोहर शर्मा ने बताया कि श्री यादव भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी सहित अन्य वामपंथी दलों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2015 11:04 PM

बांका. स्थानीय निकाय विधान परिषद बांका-भागलपुर चुनाव में भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी सहित अन्य वामपंथी के संयुक्त उम्मीदवार के तौर पर संजय कुमार आगामी 16 जून को नामांकन दाखिल करेंगे. प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से भाकपा जिला परिषद के जिला मंत्री मनोहर शर्मा ने बताया कि श्री यादव भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी सहित अन्य वामपंथी दलों के कार्यकर्ता और समर्थकों के साथ भागलपुर जिला पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी के समझ अपना नामांकन दाखिल करेंगे. चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए गुरुवार को स्थानीय भयहरण स्थान स्थित पार्टी कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें जिला कार्यकारिणी सह अंचल मंत्री उपस्थित थे. जिसमें प्रस्ताव लेते हुए पार्टी कार्यालय प्रभारी सह पार्टी प्रवक्ता कामरेड अली इमाम एवं सहायक कामरेड डा. शाहजहां चुने गये. कार्यकारिणी ने तमाम समर्थकों एवं पार्टी सदस्यों को इस नामांकन कार्यक्रम में उपस्थित रहने की अपील की है. साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में जिले के पांचों विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का भी प्रस्ताव पास किया गया. जिला मंत्री जल्द ही इसकी सूचना राज्य कार्यकारिणी को देंगे. जिला कार्यकारिणी की बैठक में कामरेड गिरिधारी राय, का. शिव नंदन प्रसाद, का. अरविंद यादव, का. विंदेश्वरी यादव, का महेश्वरी प्रसाद साह, का. शाहजहां, का. अली इमाम, का. ब्रजेश कुमार सिंह, मनोहर शर्मा उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version