चौकीदार के भरोसे है बैंक

अमरपुर. पिछले कुछ माह से भागलपुर प्रमंडल के कई बैंकों में दिन के उजाले में लूट की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. और इस तरह के आपराधिक गिरोह का सरगना अमरपुर में छिप कर अपनी जान बचाते हैं. इससे यह साफ प्रतीत हो रहा है कि जिस तरह से अमरपुर में एक दर्जन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2015 9:05 PM

अमरपुर. पिछले कुछ माह से भागलपुर प्रमंडल के कई बैंकों में दिन के उजाले में लूट की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. और इस तरह के आपराधिक गिरोह का सरगना अमरपुर में छिप कर अपनी जान बचाते हैं. इससे यह साफ प्रतीत हो रहा है कि जिस तरह से अमरपुर में एक दर्जन से अधिक बैंक बगैर किसी सुरक्षा के चलते हैं. वह कभी भी सुरक्षित नहीं है. यह बैंक चौकीदार के भरोसे है. बताते चलें कि स्टेट बैंक अमरपुर, बैंक ऑफ इंडिया अमरपुर में ही गनमैन की तैनाती रहती है. शेष बैंकों में सिर्फ चौकीदारों के भरोसे ही बैंक है. जबकि ग्रामीण क्षेत्र में बैंक ऑफ इंडिया कामदेवपुर, यूकों बैंक कौशलपुर, डुमरामा, पवैय, सलेमपुर, मकदुमा, इंगलिश मोड, भरको, शोभानपुर बैंकों की सुरक्षा पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती बनी इुई है. जानकारी के अनुसार पिछले कुछ माह पूर्व क्षेत्र में संगीन अपराध करने वाले अपराधी जेल की सलाखों से बाहर निकले हैं. वैसे संदिग्ध लोग आये दिन अमरपुर की सड़कों पर नये नये दो पहिया वाहनों से घुमते देखे जा सकते हैं. क्या कहते है थानाध्यक्ष : पुलिस लगातार सजग है. सादे लीवास में पुलिस की तैनाती बैंक के समीप की गयी है. परीक्षित पासवान, थानाध्यक्ष, अमरपुर

Next Article

Exit mobile version