मारपीट की प्राथमिकी दर्ज
कटोरिया. कटोरिया थाना क्षेत्र के सठियारी गावं में ट्रैक्टर से कंपोस्ट खाद ले जाने के विवाद को लेकर टुना यादव की 62 वर्षीय पत्नी बिजली देवी को गावं के ही मुन्नी यादव, जगदेव यादव ने लाठी डंडे से मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जख्मी का प्राथमिक उपचार कटोरिया रेफरल अस्पताल में कराया […]
कटोरिया. कटोरिया थाना क्षेत्र के सठियारी गावं में ट्रैक्टर से कंपोस्ट खाद ले जाने के विवाद को लेकर टुना यादव की 62 वर्षीय पत्नी बिजली देवी को गावं के ही मुन्नी यादव, जगदेव यादव ने लाठी डंडे से मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जख्मी का प्राथमिक उपचार कटोरिया रेफरल अस्पताल में कराया गया. घटना को लेकर कटोरिया थाना में टुना यादव के बयान पर कटोरिया थाना में मुन्नी यादव एवं जगदेव यादव के विरुद्घ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. कटोरया पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.