तिलडीहा मंदिर में महाआरती का आयोजन
फोटो 16 बांका 8 : महाआरती में शामिल श्रद्धालु.शंभुगंज. मुंगेर के सीमावर्ती क्षेत्र प्रसिद्ध तांत्रिक सिद्धपीठ तिलडीहा मंदिर में पहली बार मंगलवार को महाआरती का आयोजन श्रीकृष्ण काली भगवती भक्त मंच व सेवाधर परिवार के द्वारा आयोजित किये गया़ इस महाआरती में आम भक्तजनों ने माता के दरबार में आरती लगायी. मौके पर गणेश वंदना, […]
फोटो 16 बांका 8 : महाआरती में शामिल श्रद्धालु.शंभुगंज. मुंगेर के सीमावर्ती क्षेत्र प्रसिद्ध तांत्रिक सिद्धपीठ तिलडीहा मंदिर में पहली बार मंगलवार को महाआरती का आयोजन श्रीकृष्ण काली भगवती भक्त मंच व सेवाधर परिवार के द्वारा आयोजित किये गया़ इस महाआरती में आम भक्तजनों ने माता के दरबार में आरती लगायी. मौके पर गणेश वंदना, सरस्वती वंदना, भगवती दुर्गा के 32 नाम, दुर्गा की आरती, भारत माता की आरती व शांति मंत्र के पाठ भी संयुक्त रूप से किये गये़ महाआरती के बाद भक्तों ने माता के नाम के जयकारा भी लगाये़ इस महाआरती में बड़ी संख्या में महिला व पुरुष भक्तों के साथ बच्चों ने भी हिस्सा लिया. माता के जयकारा से पूरा मंदिर परिसर भक्तिमय हो गया.