श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन आज से

शंभुगंज. प्रखंड क्षेत्र के मिर्जापुर पंचायत अंतर्गत ग्राम गौरई में बाबा जखराजवली स्थान में 17 जून से 23 जून तक श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह सह ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. कथा वाचक वृंदावन के श्री स्वामी राम भद्राचार्य जी महाराज द्वारा दो पाली में सुबह आठ बजे से 12 बजे तक तक व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2015 7:04 PM

शंभुगंज. प्रखंड क्षेत्र के मिर्जापुर पंचायत अंतर्गत ग्राम गौरई में बाबा जखराजवली स्थान में 17 जून से 23 जून तक श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह सह ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. कथा वाचक वृंदावन के श्री स्वामी राम भद्राचार्य जी महाराज द्वारा दो पाली में सुबह आठ बजे से 12 बजे तक तक व रात्रि में आठ बजे से 12 बजे तक भागवत कथा किया जायेगा. इसकी जानकारी कथा सप्ताह के आयोजक पंचायत के मुखिया दिनेश कुमार सिंह, मुखिया परशुराम यादव, नरेश यादव, जगदीश यादव, छट्ठू यादव समेत अन्य ग्रामीणों ने दी. 2. एमओ ने किया डीलर के साथ बैठक शंभुगंज : प्रखंड सभागार में मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के सभी जन वितरण दुकानदार की बैठक एमओ सी बी सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में उपस्थित डीलर को ई चालान ससमय लगाने तथा छुटे हुए डीलर को दो दिन के अंदर ई चालान लगाने, फुड कलेंडर का अनुपालन करने, प्रत्येक माह खाद्यान्न उठाव कर वितरण करने, प्रत्येक महीना के अंतिम तीन दिन 28, 29, 30 तिथि को खाद्यान्न दिवस के रूप में मनाने एवं छुटे हुए लाभुकों को खाद्यान्न का वितरण करने आदि का निर्देश दिया गया. इस मौके पर ऐजीएम राम सुंदर तिवारी, कार्यपालक सहायक उज्ज्वल कुमार झा, डीलर गोपाल सिंह, श्रवण मोदी, प्रभाकर सिंह, अनुज सिंह, रमनी मोहन सिंह, देवकी मंडल, फरमान आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version