धूमधाम से मनाया गया गंवाली पूजा

फोटो 16 बीएएन 63 : पूजा को लेकर मंदिर पहुंचे श्रद्धालु प्रतिनिधि, चांदनप्रत्येक वर्ष होनेवाले गंवाली पूजा इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. गंवाली पूजा को लेकर गांव में उत्साह का माहौल बना रहा. लोगों की भीड़ सुबह से ही मंदिरों में लग रही थी. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत धनुवसार पंचायत के सिताने काली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2015 7:04 PM

फोटो 16 बीएएन 63 : पूजा को लेकर मंदिर पहुंचे श्रद्धालु प्रतिनिधि, चांदनप्रत्येक वर्ष होनेवाले गंवाली पूजा इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. गंवाली पूजा को लेकर गांव में उत्साह का माहौल बना रहा. लोगों की भीड़ सुबह से ही मंदिरों में लग रही थी. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत धनुवसार पंचायत के सिताने काली मंदिर व ढकना काली मंदिर में धूमधाम से गंवाली पूजा संपन्न हुई. आचार्य पंडित प्रदीप पांडेय, पूजक लालो यादव, सविया देवी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना संपन्न की गयी. पूजा को सफल बनाने में सुरेंद्र सिंह, दीपलाल यादव, सुरेंद्र यादव, सिलधर यादव सहित ग्रामीणों ने अहम भूमिका निभायी.

Next Article

Exit mobile version