अठारह वर्ष से कम आयु में बनी पंचायत शिक्षिका, डीइओ को दिया आवेदन

प्रतिनिधि, बांकामहज 17 वर्ष 26 दिन की उम्र से ही पंचायत शिक्षक पर बहाल है एक शिक्षिका. भागलपुर जिले के साहेबगंज मुहल्ले निवासी पंकज कुमार ने डीइओ को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. श्री कुमार ने बताया कि सूचना का अधिकार के नियम के तहत बीइओ बाराहाट ने जो जानकारी दी है. जिसमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2015 7:04 PM

प्रतिनिधि, बांकामहज 17 वर्ष 26 दिन की उम्र से ही पंचायत शिक्षक पर बहाल है एक शिक्षिका. भागलपुर जिले के साहेबगंज मुहल्ले निवासी पंकज कुमार ने डीइओ को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. श्री कुमार ने बताया कि सूचना का अधिकार के नियम के तहत बीइओ बाराहाट ने जो जानकारी दी है. जिसमें बताया गया है कि प्रियंका कुमारी की नियुक्ति/नियोजन खड़हरा पंचायत के कार्यालय के ज्ञापांक 01 दिनांक 31/01/13 के आलोक में प्राथमिक कन्या विद्यालय खड़हरा में शिक्षा मित्र के रूप में हुई है. इसमें जन्मतिथि को सत्यापित करने वाले प्रमाण पत्र, मैट्रिक अंक पत्र के आधार पर प्रियंका कुमारी की जन्म तिथि 05/01/1986 है. इसके अनुसार 31/01/03 को 17 वर्ष 26 दिन पूर रहा था. उन्होंने आरोप लगाया है कि पंचायत नियोजन इकाई के द्वारा नियोजन प्रक्रिया में घोर अनियमितता बरती गयी है. श्री कुमार ने आवेदन की प्रतिलिपि जिला पदाधिकारी, शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव को भी दी है. इस संबंध में डीइओ अभय कुमार ने कहा कि आवेदन मंगलवार को मिला है. मामले की जांच की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version