आइआइटी परीक्षा में राजेश ने लहराया परचम

फोटो 18 बीएएन 60 : राजेश कुमार यादव की तसवीर प्रतिनिधि, कटोरियाचांदन प्रखंड के धनुवसार पंचायत अंतर्गत अलकुसिया गांव के किसान त्रिभुवन यादव व वीरमति देवी के दूसरे पुत्र राजेश कुमार यादव 18 वर्ष ने आइआइटी की परीक्षा में सफलता का परचम लहराया है. परीक्षा में सफलता पाकर जिले सहित अपने प्रखंड का नाम रोशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2015 9:04 PM

फोटो 18 बीएएन 60 : राजेश कुमार यादव की तसवीर प्रतिनिधि, कटोरियाचांदन प्रखंड के धनुवसार पंचायत अंतर्गत अलकुसिया गांव के किसान त्रिभुवन यादव व वीरमति देवी के दूसरे पुत्र राजेश कुमार यादव 18 वर्ष ने आइआइटी की परीक्षा में सफलता का परचम लहराया है. परीक्षा में सफलता पाकर जिले सहित अपने प्रखंड का नाम रोशन किया है. राजेश ने आइआइटी परीक्षा में ओबीसी 1802 रैंक प्राप्त किया है. राजेश ने प्रारंभिक शिक्षा बगल गांव के एक प्राइवेट स्कूल से शुरू की. इसके बाद 10 वी की पढ़ाई झारखंड के जसीडीह पब्लिक स्कूल से किया. उसके बाद आगे बारहवीं डीपीएस रांची से 92 प्रतिशत अंक लाकर किया. इसके बाद उच्च शिक्षा के लिये राजस्थान के कोटा जाकर आइआइटी में सफलता प्राप्त कर अपने माता पिता सहित गुरुजनों का नाम रोशन किया. राजेश ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता एवं गुरु को दिया. राजेश की सफलता पर परिजनों ने गांव सहित आस-पास के लोगों के बीच मिठाई बांट कर अपनी खुशी का इजहार किया. कुआं में डूबने से महिला जख्मी चांदन. प्रखंड के धनुवसार पंचायत अंतर्गत हबडीडीह गांव में गुरुवार को कुआं में डूबने से स्व चानो ठाकुर की 32 वर्षीया पत्नी कांती देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. जख्मी महिला को प्राथमिक उपचार हेतु परिजनों द्वारा रेफरल अस्पताल लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज हेतु देवघर रेफर किया गया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि कुआं पर पानी भरने के दौरान पैर फिसल जाने से यह हादसा हुआ है. घटना को लेकर परिजन काफी चिंतित हैं.

Next Article

Exit mobile version