कटहल तोड़ने को लेकर मारपीट

कटोरिया. थाना क्षेत्र के डोमसरनी गांव में कटहल तोड़ने के विवाद को लेकर गाली-गलौज व मारपीट करने को लेकर अंजु देवी पति मोहन मिश्र द्वारा कटोरिया थाना में आवेदन दिया गया है. दिये गये आवेदन में ठाकुर मिश्र सहित सात महिला-पुरुष पर आरोप लगाया गया है कि में गुरुवार को संध्या चार बजे अपने हिस्से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2015 9:04 PM

कटोरिया. थाना क्षेत्र के डोमसरनी गांव में कटहल तोड़ने के विवाद को लेकर गाली-गलौज व मारपीट करने को लेकर अंजु देवी पति मोहन मिश्र द्वारा कटोरिया थाना में आवेदन दिया गया है. दिये गये आवेदन में ठाकुर मिश्र सहित सात महिला-पुरुष पर आरोप लगाया गया है कि में गुरुवार को संध्या चार बजे अपने हिस्से के पेड़ से कटहल तोड़ रही थीं. इसमें उक्त लोगों द्वारा मारपीट कर गाली-गलौज किया गया. कटोरिया पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. शिविर लगाकर बनाया गया स्मार्ट कार्ड फोटो 18 बीएएन 62 : स्मार्ट कार्ड बनवाने पहुंचे ग्रामीण प्रतिनिधि, चांदनप्रखंड क्षेत्र अंतर्गत धनुवसार पंचायत के 12 आंगनबाड़ी केंद्र पर श्रम संसाधन विभाग बिहार सरकार के निर्देश पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत बीपीएल परिवार के स्वास्थ्य बीमा के तहत स्मार्ट कार्ड बनाया गया. इसमें बीपीएल परिवार को चिह्नित अस्पताल में किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने पर इलाज कराया जायेगा. हालांकि बीपीएल परिवार में कार्ड बनवाने में शिथिलता देखी गयी. इस मौके पर सेविका किरण देवी, सीता देवी, मीना कुमारी, पुष्पा कुमारी, नीलम कुमारी, मीरा देवी, सुलताना बीबी, ऑपरेटर दिनेश महतो, टेक्न ीशियन सुभाष शर्मा, आकाश दूबे, किशोर, विनोद आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version