10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने विद्यालय में जड़ा ताला

बांका: प्रखंड क्षेत्र के तेलिया गांव में स्थित रामवि तेलिया बांका में गुरुवार को स्कूल में कार्यरत शिक्षिका व शिक्षक की मनमानी से परेशान होकर गुरुवार को विद्यालय सचिव ने कार्यालय में ताला जड़ दिया. इसके बाद इसकी सूचना पंचायत के मुखिया दिलीप यादव को दी. उन्होंने ग्रामीणों का साथ देते हुए कार्यालय का ताला […]

बांका: प्रखंड क्षेत्र के तेलिया गांव में स्थित रामवि तेलिया बांका में गुरुवार को स्कूल में कार्यरत शिक्षिका व शिक्षक की मनमानी से परेशान होकर गुरुवार को विद्यालय सचिव ने कार्यालय में ताला जड़ दिया. इसके बाद इसकी सूचना पंचायत के मुखिया दिलीप यादव को दी. उन्होंने ग्रामीणों का साथ देते हुए कार्यालय का ताला विभाग के पदाधिकारी के पहुंचने पर ही खोलने की बात कही.
प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्यालय में छह शिक्षक कार्यरत है, लेकिन प्रधानाध्यापिका आशा कुमारी को छोड़ कर कोई भी समय पर विद्यालय नहीं पहुंचते हैं. वहीं शिक्षा की इस मंदिर में शिक्षा न के बराबर दी जाती है. इससे तंग आकर विद्यालय के अध्यक्ष सचिव एवं ग्रामीणों ने मिल कर कार्यालय में ताला जड़ दिया. इस संबंध में विद्यालय के अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद साह ने बताया कि सभी शिक्षक एक तो लेट-लतीफ रहते हैं. उसके बाद बच्चों को शिक्षा देने में भी आना कानी करते हैं. विद्यालय की व्यवस्था चरमरा गयी है. कोई भी विभागीय पदाधिकारी स्कूल का निरीक्षण नहीं करते है. इससे तंग आकर यह कदम उठाया गया है. मुखिया को सूचना मिलते ही वे विद्यालय परिसर पहुंच कर सारी जानकारी ली. उसके बाद करीब दो घंटे बाद शिक्षकों को अपनी आदत में सुधार लाने की हिदायत देते हुए कार्यालय का ताला खोलवाया.
इधर, बीइओ सूर्यमणी कुमारी ने बताया कि इस मामले की सूचना अब तक नहीं मिली है. मामले की जांच विद्यालय पहुंच कर शुक्रवार को की जायेगी. इसमें जो भी दोषी पाये जायेंगे उसके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें