बांका : थाना क्षेत्र के कुशाहा गांव में शादी की नीयत से लड़की को भगा लिया. दिलचन यादव की पुत्री सुविता कुमारी एवं खुशबू कुमारी खेत में काम कर रही थी. इसी दौरान बगल के गाढ़ीजोर गांव निवासी सरदारी यादव के पुत्र इनकी यादव व चार सहयोगी युवक ने मिल कर पहले युवती के साथ मारपीट किया.
युवती द्वारा इसका विरोध करने पर छोटी बहन खुशबू कुमारी को अपने साथ लेकर भाग गया. इसके बाद बड़ी बहन सुविता कुमारी अपना घर पहुंच कर घटना की जानकारी अपने परिजनों को दिया. सूचना मिलते ही परिजनों ने काफी खोजबीन किया लेकिन युवती के बारे में पता नहीं चला. इस संबंध में बड़ी बहन सुविता कुमारी ने टाउन थाना में आवेदन देकर इनकी यादव सहित चार अज्ञात युवक पर मारपीट कर शादी के नियत से लेकर भागने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष सूर्यनाथ सिंह ने बताया कि बड़ी बहन द्वारा दिये गये आवेदन को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. वहीं युवती की बरामदगी के लिए छानबीन की जा रही है.