फोटो : 19 बांका 14 और 15 : गांधी चौक के समीप फैली गंदगी व खुदा हुआ सड़क.प्रतिनिधि, बांका जिले का मुख्य चौराहा गांधी चौक अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. चौक के चारों ओर गंदगी का अंबार है जिसे देखने वाला कोई नहीं है. सूबे के पर्यटन मंत्री अक्सर ही इधर से गुजरते हैं लेकिन उनका भी ध्यान इस गंदगी और गड्ढे की ओर नहीं जा रहा है. बीच सड़क पर है गड्ढाशहर का मुख्य चौराहा गांधी चौक के सौंदर्यीकरण को तरस रहा है. कुछ साल पूर्व तत्कालीन जिलाधिकारी दीपक आनंद व उपसमाहर्ता दीपक मिश्रा ने इस चौक को सुंदर बनाने के लिए 28 दिसंबर के बारह बजे रात से लेकर दो बजे रात तक खड़े होकर इस चौक को सुंदर बनाने का सपना देखा था. उस वक्त एक बड़े पीपल के पेड़ को कांटा गया था. निबंधन कार्यालय की दीवार को तोड़ कर इस चौक को चौड़ा बनाया था ताकि जिले का यह चौक सुंदर दिख सके. अभी स्थिति है खराब बांका का गांधी चौक इस वक्त काफी खराब दिख रहा है. शिवाजी चौक से अमरपुर जाने वाली पथ में गांधी चौक के समीप सड़क खुदा हुआ है. इस ओर से जिले के सभी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, सूबे के पर्यटन मंत्री सभी गुजरते हैं लेकिन किसी का भी ध्यान इस ओर नहीं जाता है. वहीं गांधी चौक के समीप पुराने हॉस्पीटल गेट पर इतनी गंदगी है कि इसको देख कर कोई भी शरमा जाये लेकिन शायद इस जिले ओर किसी को देखने का वक्त नहीं है. क्या कहते हैं कार्यपालक पदाधिकारीइस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी का कहना है कि सड़क मरम्मती के लिए पथ निर्माण विभाग को सूचित कर दिया गया है, जबकि गंदगी अभी हाल में ही साफ की गयी थी उसको भी जल्द ही साफ कर दिया जायेगा. आलोक कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, बांका
BREAKING NEWS
मुख्य चौक पर गंदगी का अंबार
फोटो : 19 बांका 14 और 15 : गांधी चौक के समीप फैली गंदगी व खुदा हुआ सड़क.प्रतिनिधि, बांका जिले का मुख्य चौराहा गांधी चौक अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. चौक के चारों ओर गंदगी का अंबार है जिसे देखने वाला कोई नहीं है. सूबे के पर्यटन मंत्री अक्सर ही इधर से गुजरते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement