मतदान में प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरूकता लाएं
बांका. समाहरणालय स्थित डीडीसी कार्यालय प्रकोष्ठ में शुक्रवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता डीडीसी प्रदीप कुमार ने की. बैठक में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने का पाठ पढ़ाया. उन्होंने कहा कि जिन मतदान केंद्रों पर मतदान की प्रतिशत कम है वहां जागरूक कर मतदान में वृद्धि लाना […]
बांका. समाहरणालय स्थित डीडीसी कार्यालय प्रकोष्ठ में शुक्रवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता डीडीसी प्रदीप कुमार ने की. बैठक में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने का पाठ पढ़ाया. उन्होंने कहा कि जिन मतदान केंद्रों पर मतदान की प्रतिशत कम है वहां जागरूक कर मतदान में वृद्धि लाना है. ऐसे कुल 126 मतदान केंद्र है जहां कि मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग शत- प्रतिशत नहीं कर रहें हैं. इसके लिए घर- घर जाकर अभियान चालायें.