एसडीओ ने किया कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण
फोटो 20 बीएएन 62 : गोदाम पर निरीक्षण करने पहुंचे एसडीओ अविनाश कुमार.प्रतिनिधि, कटोरियाअनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार द्वारा शनिवार को प्रखंड अंतर्गत घोड़मारा पंचायत के दो जनवितरण दुकान, राधानगर के बगल स्थित केरोसिन तेल टंकी मेसर्स शाकंबरी डिस्ट्रीब्यूटर, एसएफसी गोदाम एवं प्रोन्नत मध्य विद्यालय तिलैया का औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान मंजू देवी के […]
फोटो 20 बीएएन 62 : गोदाम पर निरीक्षण करने पहुंचे एसडीओ अविनाश कुमार.प्रतिनिधि, कटोरियाअनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार द्वारा शनिवार को प्रखंड अंतर्गत घोड़मारा पंचायत के दो जनवितरण दुकान, राधानगर के बगल स्थित केरोसिन तेल टंकी मेसर्स शाकंबरी डिस्ट्रीब्यूटर, एसएफसी गोदाम एवं प्रोन्नत मध्य विद्यालय तिलैया का औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान मंजू देवी के जनवितरण दुकान में गड़बड़ी पायी गयी जलधर दास के जनवितरण दुकान को बंद पाया. तेल टंकी शाकंबरी डिस्ट्रीब्यूटर में भारी गड़बड़ी पायी गयी. यहां नोजल द्वारा तेल नहीं देकर लीटर से नाप कर तेल दिया जा रहा था. एसएफसी गोदाम में धीमी गति से वितरण होता देख आवश्यक निर्देश दिया. निरीक्षण के क्रम में प्रोन्नत मध्य विधालय तिलैया में मध्याह्न भोजन एवं उपस्थिति पंजी में घोर अनियमितता पायी गयी साथ ही बिना पूर्व सूचना के शिक्षिका अनुराधा कुमारी अनुपस्थित पायी गयीं. इसके अलावे स्कूल में नामांकित 426 बच्चों मे से 225 बच्चे उपस्थित थे और उपस्थिति पंजी में हाजिरी की जगह बिंदा लगाया गया था. इसके अलावे मध्याह्न भोजन मीनू के अनुसार नहीं बनाया गया था हरी सब्जी मिला खिचड़ी-चोखा के स्थान पर बच्चों को सिर्फ खिचड़ी खिलाया जा रहा था. इन अनियमितताओं को देख कर अनुमंडलाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिनके यहां गड़बड़ी पायी गयी है उन पर विभागीय कार्रवाई करते हुए स्पष्टीकरण पूछा जायेगा. इस मौके पर उनके साथ बांका एमओ सीवी सिंह मौजूद थे.