शिवम को मिला जिला में चौथा स्थान

फोटो 20 बांका 14 : शिवम एवं कैफे का फोटोपंजवारा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी 10 वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम से शनिवार छात्र-छात्राओं के चेहरे पर रौनक देखते ही बन रही थी. अपने परीक्षा परिणाम को लेकर छात्र इंटरनेट कै फे में जमे हुए थे. खासकर पंजवारा राज्य संपोषित उच्च विद्यालय पंजवारा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2015 11:05 PM

फोटो 20 बांका 14 : शिवम एवं कैफे का फोटोपंजवारा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी 10 वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम से शनिवार छात्र-छात्राओं के चेहरे पर रौनक देखते ही बन रही थी. अपने परीक्षा परिणाम को लेकर छात्र इंटरनेट कै फे में जमे हुए थे. खासकर पंजवारा राज्य संपोषित उच्च विद्यालय पंजवारा के छात्र शिवम कुमार के घर जश्न का माहौल कायम हो गया. शिवम ने क्षेत्र का नाम रोशन करते हुए जिला में चौथा स्थान हासिल किया. शिवम की सफलता से उसके दादा माधव प्रसाद सिंह दादी चंद्रकला देवी, पिता संजीव कुमार सिंह मां कल्पना सिंह खुशी से झूम रहे हैं. परिजनों ने शिवम की सफलता पर मोहल्ले में मिठाई बांटी और शिवम को आशीर्वाद दिया. ज्ञात हो कि शिवम ने कुल 417 अंक हासिल किये हैं. बैद्यनाथ झा उच्च विद्यालय कमलपुर के दो छात्रों ने पूरे विद्यालय में सबसे अधिक अंक लाकर विद्यालय और अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया. विद्यालय के छात्र रुपेश कुमार ने 393 एवं कमल किशोर ने 381 अंक अर्जित कर विद्यालय का नाम रोशन किया. दोनों छात्रों की सफलता पर विद्यालय प्रधान अनिल यादव एवं सहायक शिक्षक ने बधाई दी है.

Next Article

Exit mobile version